Xiaomi ने बीते दिनों चीन में Mi TV 6 Extreme Edition और Mi TV ES 2022 smart TVs को लॉन्च किया है. इन दोनों टीवी मॉडल्स में कई अलग-अलग तरह के फीचर्स दिए गए हैं. एक्सट्रीम एडिशन का मुकाबला हायर-एंड मॉडल्स से रहेगा. फिलहाल हम यहां इसी मॉडल के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं.
Mi TV 6 Extreme Edition के 55-इंच मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 68,900 रुपये), 65-इंच मॉडल की कीमत CNY 7,999 (लगभग 91,900 रुपये) और 75-इंच मॉडल की कीमत CNY 9,999 (लगभग 1,14,800 रुपये) रखी गई है. फिलहाल भारत में इसकी लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.
Mi TV 6 Extreme Edition के स्पेसिफिकेशन्स
इसे थीन और लाइट डिजाइन वाला बनाया गया है. इसमें 4.5GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ MediaTek MT9950 प्रोसेसर दिया गया है. शाओमी के इस नए टीवी में 97 परसेंट DCI-P3 कलर गेमट कवरेज, 10.7 बिलियन कलर्स और 1,200 nits ब्राइटनेस के साथ 4K QLED स्क्रीन दी गई है.
Mi TV 6 Extreme Edition में 3D LUT फिल्म इंडस्ट्रियल ग्रेड कलर करेक्शन टेक्नोलॉजी 120Hz हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है. इसमें IMAX एन्हांस्ड वीडियो का सपोर्ट दिया गया है और ये 120Hz MEMC भी ऑफर करता है. इसमें 100W ऑडियो सिस्टम और 48MP मेन सेंसर के साथ डुअल AI कैमरा दिया गया है.
Mi TV 6 Extreme Edition की बॉडी फुल मेटल की है और इसमें अल्ट्रा-थीन बेजल्स दिए गए हैं. साथ ही इसमें गेमर्स के लिए HDMI 2.1 + VRR सपोर्ट और डॉल्बी विजन सपोर्ट दिया गया है.