Noise Air Buds Mini ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इन बड्स में स्टेम स्टाइल वाला डिजाइन दिया गया है और एक-एक ईयरबड का डिजाइन 4.4 ग्राम है. इनमें टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. चार्जिंग केस के साथ इस डिवाइस में यूजर्स को टोटल 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.
Noise Air Buds Mini की कीमत भारत में 1,499 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को जेट ब्लैक और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ग्राहक इस डिवाइस को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. इसकी सेल 25 जून से शुरू होगी. आपको बता दें फ्लिपकार्ट पर इसे 1,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. लेकिन, गैजेट्स 360 से कंपनी ने कहा है कि इसकी वास्तविक कीमत 1,499 रुपये ही है.
Noise Air Buds Mini के फीचर्स
इस डिवाइस में 14.2mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है ये पावरफुल बेस डिलीवर करेंगे. इसके लिए इसमें कंपनी की Tru Bass टेक्नोलॉजी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए यहां ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां SBC और AAC कोडेक्स का भी सपोर्ट मौजूद है.
ये ऑडियो डिवाइस एंड्रॉयड और iOS दोनों के ही साथ कंपैटिबल है. कंपनी का कहना है कि सिंगल चार्ज में बड्स को 3.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग केस के साथ इसमें टोटल 15 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. ईयरबड्स को चार्ज होने में 1.5 घंटे का वक्त लगता है तो वहीं, चार्जिंग केस USB टाइप-सी के जरिए चार्ज होने पर लगभग 2 घंटे का वक्त लेता है.
Noise Air Buds Mini स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IPX4 रेटेड है. बड्स में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. ऐसे में यूजर्स वॉल्यूम कंट्रोल कर पाएंगे, ट्रैक चेंज कर पाएंगे, कॉल्स रिसीव कर पाएंगे और वॉयस असिस्टेंट्स को एक्टिवेट भी कर पाएंगे.