scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

20 घंटे की बैटरी के साथ Noise Air Buds+ भारत में लॉन्च, कीमत 1,999 रुपये

Noise Air Buds+
  • 1/6

Noise Air Buds+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये Air Buds सीरीज के तीसरे ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. इससे पहले इस सीरीज में कंपनी ने Noise Air Buds और Noise Air Buds Mini को भी लॉन्च किया था. इस नई डिवाइस में यूजर्स को 6mm ड्राइवर्स, 20 घंटे तक की बैटरी और टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे.

Noise Air Buds+
  • 2/6

Noise Air Buds+ की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है. इन बड्स को ग्राहक पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. ग्राहक इसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon से खरीद सकते हैं.

Noise Air Buds+
  • 3/6

Noise Air Buds+ के फीचर्स

इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही यहां SBC और AAC कोडेक्स का भी सपोर्ट यूजर्स को मिलेगा. Air Buds Plus में 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही इस डिवाइस में इंस्टैंट कनेक्ट के लिए स्मार्ट पेयरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Advertisement
Noise Air Buds+
  • 4/6

ये इन-ईयर स्टाइल ईयरबड्स हैं. साथ ही यहां यूजर्स को इंटरचेंजेबल ईयरटिप्स भी देखने को मिलेंगे. बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि बड्स को सिंगल चार्ज में 4 घंटे तक चलाया जा सकता है. साथ ही चार्जिंग केस के साथ 20 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.

 

Noise Air Buds+
  • 5/6

चार्जिंग के लिए डिवाइस के बॉटम में यूजर्स को टाइप-सी पोर्ट देखने को मिलेगा. साथ ही यहां इंस्टा चार्ज टेक्नोलॉजी भी दी गई है. इससे यूजर्स डिवाइस को महज 8 मिनट चार्ज कर 80 मिनट तक चला सकेंगे. लेकिन, वॉल्यूम 70% तक रखनी होगी. इसे फुल चार्ज करने में करीब 2 घंटे का समय लगेगा.

Noise Air Buds+
  • 6/6

Noise Air Buds+ में टच कंट्रोल्स भी दिए गए हैं. इसके जरिए यूजर्स वॉल्यूम, कॉल और म्यूजिक को कंट्रोल कर पाएंगे. साथ ही सीरी और गूगल असिस्टेंट को एक्टिवेट भी कर पाएंगे. कॉल के लिए दोनों ही बड्स में माइक्रोफोन भी दिए गए हैं. वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये IPX4 रेटेड है.

Advertisement
Advertisement