scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Noise के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

Noise Buds VS102
  • 1/6

Noise Buds VS102 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी के नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इनमें 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी. इन अफोर्डेबल ईयरबड्स में यूजर्स को टच कंट्रोल्स भी मिलेंगे.

Noise Buds VS102
  • 2/6

Noise Buds VS102 की कीमत 1,299 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस को ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक नए बड्स को Noise की ऑफिशियल वेबसाइट और Flipkart से खरीद पाएंगे.

Noise Buds VS102
  • 3/6

Noise Buds VS102 के फीचर्स

इस डिवाइस में 11mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही ये बड्स IPX5 सर्टिफाइड हैं. यानी ये वाटर और स्वेट रेसिस्टेंट हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement
Noise Buds VS102
  • 4/6

म्यूजिक और वॉल्यूम ए़डजस्ट करने और कॉल्स आंसर करने के लिए इस डिवाइस में टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. ये ईयरबड्स एंड्रॉयड और iOS दोनों ही डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं.  

Noise Buds VS102
  • 5/6

कंपनी के दावे के मुताबिक बड्स को 3.5 घंटे तक चलाया जा सकता है. वहीं, चार्जिंग के साथ यूजर्स को टोटल 14 घंटे की बैटरी मिलेगी. इस डिवाइस को USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के साथ चार्ज किया जा सकता है.

 

Noise Buds VS102
  • 6/6

Noise Buds VS102 का मुकाबला Boult ऑडियो की तरफ से हाल ही में लॉन्च किए Freepods Pro से रहेगा. इसकी कीमत भारत में 1,299 रुपये रखी गई है. इस डिवाइस में बेस आउटपुट के लिए माइक्रो सबवूफर मिलता है और ये 8 घंटे तक की बैटरी के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement