scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Noise के ये नए ट्रू वायरलेस ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,299 रुपये

Noise Buds VS201
  • 1/6

Noise Buds VS201 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इन बड्स के जरिए यूजर्स को टोटल 14 घंटे तक की बैटरी मिलेगी.  इनमें डुअल इक्वलाइज़र जैसे फीचर भी दिए गए हैं. इससे यूजर्स साउंड क्वालिटी को बैलेंस कर पाएंगे. इनमें टच कंट्रोल्स भी यूजर्स को मिलेंगे.

Noise Buds VS201
  • 2/6

Noise Buds VS201 की कीमत 1,499 रुपये रखी गई है. कंपनी फिलहाल इसे इंट्रोडक्टरी कीमत के तहत 1,299 रुपये में सेल कर रही है. ये कीमत कब तक बनी रहेगी. इस बारे में जानकारी कंपनी की ओर से नहीं दी गई है.

Noise Buds VS201
  • 3/6

ग्राहक इसे सिंगल चारकोल ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ऐमेजॉन से की जा रही है. इसके साथ 1 साल की वारंटी भी ग्राहकों दी जा रही है.

 

Advertisement
Noise Buds VS201
  • 4/6

Noise Buds VS201 के फीचर्स

Noise के इन नए ईयरबड्स में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. ये डिवाइस एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. ये स्वेट रेसिस्टेंस के लिए IPX5 रेटेड हैं. Noise Buds VS201 में 6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही डुअल इक्वलाइज़र फीचर की मदद से यूजर्स नॉर्मल और बेस मोड्स के बीच साउंड क्वालिटी को बैलेंस भी कर पाएंगे.

Noise Buds VS201
  • 5/6

Noise Buds VS201 में फुल टच कंट्रोल्स दिए गए हैं. इससे यूजर्स कॉल्स रिसीव कर सकते हैं. म्यूजिक कंट्रोल कर सकते हैं. इन सबके अलावा और भी काम कर सकते हैं. इस डिवाइस में चार्जिंग के लिए USB Type-C पोर्ट दिया गया है.

Noise Buds VS201
  • 6/6

इसका चार्जिंग केस ओवल शेप वाला है. कंपनी का दावा है कि बड्स को सिंगल चार्ज में 4.5 घंटे तक चलाया जा सकता है और चार्जिंग केस के साथ टोटल प्लेबैक टाइम 14 घंटे का यूजर्स को मिलेगा. इस डिवाइस में वॉयस असिस्टेंट कंट्रोल भी दिया गया है. ये गूगल असिस्टेंट और सीरी को सपोर्ट करता है.

Advertisement
Advertisement