scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

50 स्पोर्ट्स मोड्स और 10 दिन तक की बैटरी के साथ Noise की नई वॉच लॉन्च, कीमत 2,999 रुपये

Noise ColorFit Brio
  • 1/6

Noise ColorFit Brio स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस वियरेबल में यूजर्स को 50 स्पोर्ट्स मोड्स और 10 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी. साथ ही इसमें यूजर्स को ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर, स्टेप ट्रैकर और रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

Noise ColorFit Brio
  • 2/6

Noise ColorFit Brio की कीमत भारत में 2,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट और कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. इस वॉच को कंपनी ने सिल्वर ग्रे, जेट ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया है. फ्लिपकार्ट पर ग्राहक इस पर कई बैंक ऑफर्स और नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन का फायदा उठा सकते हैं. ग्राहकों को इस प्रोडक्ट पर 1 साल की वांरटी भी मिलेगी.

Noise ColorFit Brio
  • 3/6

Noise ColorFit Brio के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टवॉच में 360x400 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.52-इंच TruView IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है. इस वियरेबल में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है. साथ ही इसमें हार्ट रेट मॉनिटर भी मौजूद है.

Advertisement
Noise ColorFit Brio
  • 4/6

Noise की इस नई स्मार्टवॉच में 50 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. ये डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 सर्टिफाइड भी है. इस वॉच में DND मोड और क्विक रिप्लाई फीचर भी दिया गया है. इससे यूजर्स अलर्ट्स और नोटिफिकेशन्स को मैनेज कर पाएंगे.

 

Noise ColorFit Brio
  • 5/6

कंपनी का दावा है कि इस वॉच को सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है. इसमें 190mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी ने जानकारी दी है कि इसे पूरी तरह चार्ज होने में करीब 2 घंटे का वक्त लगता है.

Noise ColorFit Brio
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिहाज से Noise ColorFit Brio में ब्लूटूथछ v5 का सपोर्ट मौजूद है. वॉच के दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल रिजेक्शन, फाइंड माय फोन, सिडेंट्री रिमाइंडर, ड्रिकिंग वाटर रिमाइंडर, रिमोट कैमरा कंट्रोल, ऐपल हेल्थ, गूगल फिट, स्टॉपवॉच, अलार्म, वेक जेस्चर और स्क्रीन ब्राइटनेस जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.

Advertisement
Advertisement