scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Noise की नई वॉच और ईयरबड्स भारत में लॉन्च, कीमत 1,499 रुपये से शुरू

Noise Buds VS103
  • 1/6

Noise ColorFit Pro 3 Assist स्मार्टवॉच और Noise Buds VS103 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की नई वॉच में रेक्टेंगुलर शेप वाला डायल है और इसमें SpO2 मॉनिटरिंग, 14 स्पोर्ट्स मोड्स औऱ हार्ट रेट मॉनटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Noise Buds VS103
  • 2/6

Noise ColorFit Pro 3 Assist की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. इसे जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज़ पिंक, स्मोक ग्रीन और स्मोक ग्रे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे कंपनी की वेबसाइट से 3,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Noise Buds VS103
  • 3/6

वहीं, Noise Buds VS103 TWS की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक एंड वाइट कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसे Amazon से 1,499 रुपये वाली इंट्रोडक्टरी कीमत में खरीदा जा सकता है.

Advertisement
Noise ColorFit Pro 3 Assist
  • 4/6

Noise ColorFit Pro 3 Assist के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच में 320x360 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.55-इंच TFT-LCD डिस्प्ले दिया गया है.  यहां राइट साइड में सिंगल बटन मौजूद है. इसमें हार्ट रेट सेंसर, SpO2 सेंसर, एक्सीलेरोमीटरस और Alexa सपोर्ट भी दिय गया है.

Noise ColorFit Pro 3 Assist
  • 5/6

इसमें फाइंड माय फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर्स और वेक जेस्चर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स को यहां स्ट्रेस मॉनिटरिंग, स्लीप ट्रैकिंग, स्पोर्ट्स मोड्स और एक्टिविटी हिस्ट्री जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इस वॉच में 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंस है. बैटरी की बात करें तो इसे सिंगल चार्ज में 10 दिन तक चलाया जा सकता है. इसकी बैटरी 300mAh की है और इसे चार्ज होने में दो घंटे तक का समय लगता है. ये एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है.

Noise ColorFit Pro 3 Assist
  • 6/6

Noise Buds VS103 के स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स में 10mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और इनमें टच कंट्रोल्स भी मौजूद हैं. इससे आप कॉल्स और मीडिया कंट्रोल कर सकते हैं. साथ ही वॉयस असिस्टेंट एक्टिवेट भी कर सकते हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक यूजर्स को इसमें 18 घंटे तक की बैटरी मिलेगी और चार्जिंग के लिए यहां USB टाइप-सी पोर्ट का सपोर्ट दिया गया है. इसमें क्विक पेयरिंग टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Advertisement
Advertisement