Noise Colorfit Pro 3 स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 14 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. दावे के मुताबिक इसमें 10 दिन तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी. साथ ही इस वॉच में 24x7 हार्ट रेट ट्रैकिंग का भी फीचर मौजूद है.
Noise की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच को कंपनी की वेबसाइट, ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. Noise Colorfit Pro 3 के लिए स्पेशल लॉन्च प्राइस 3,999 रुपये रखी गई है. साइट के मुताबिक इसकी ओरिजनल कीमत 5,999 रुपये है. ग्राहकों को 1,333 रुपये की शुरुआती कीमत पर EMI ऑप्शन भी मिलेगा.
ग्राहक Noise Colorfit Pro 3 को जेट ब्लैक, जेट ब्लू, रोज पिंक, रोज रेड, स्मोक ग्रे और स्मोक ग्रीन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसमें कस्टमाइजेबल और क्लाउड बेस्ड वॉच फेसेस दिए गए हैं. साथ ही यहां ढेरों कलर और डिजाइन के साथ कई स्ट्रैप ऑप्शन्स भी मिलेंगे.
Noise Colorfit Pro 3 के स्पेसिफिकेशन्स
इस वॉच में 500 nits पीक ब्राइटनेस और 320 x 360 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.55-इंच HD टचस्क्रीन ट्रूव्यू डिस्प्ले दिया गया है. Noise Colorfit Pro 3 को NoiseFit ऐप के जरिए एंड्रॉयड या iOS ऐप के साथ पेयर भी किया जा सकता है.
Noise Colorfit Pro 3 में 14 स्पोर्ट्स मोड्स और ऑटो स्पोर्ट्स रिकॉग्निशन फीचर दिया गया है. ये वॉच स्टेप्स, डिस्टेंस और कैलोरी को ट्रैक कर सकती है. इसकी बैटरी 210mAh की है और दावे के मुताबिक इसमें 10 दिन की बैटरी मिलेगी. इसमें 5ATM तक वाटर रेसिस्टेंस और ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है.
ये स्मार्टवॉच ब्लड ऑक्सीजन और हार्ट-रेट मॉनिटर कर सकती है. साथ ही ये यूजर का स्ट्रैस लेवल भी ट्रैक कर सकती है. ये तीन कैटेगरी- लाइट स्लीप, डीप स्लीप और REM साइकल्स में स्लीप पैटर्न को भी ट्रैक कर सकती है.