scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

हार्ट रेट सेंसर के साथ Noise ColorFit Qube भारत में लॉन्च, कीमत 2,499 रुपये

Noise ColorFit Qube
  • 1/6

Noise ColorFit Qube भारत में कंपनी की नई स्मार्टवॉच है. भारत में इसकी बिक्री अगले हफ्ते से शुरू की जाएगी. इसकी कीमत 3,000 रुपये के अंदर रखी गई है. इस वॉच में हार्ट रेट सेंसर, टच स्क्रीन डिस्प्ले, एक हफ्ते की बैटरी और कई स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

Noise ColorFit Qube
  • 2/6

Noise ColorFit Qube की कीमत भारत में 2,499 रुपये रखी गई है और एक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट से 6 जुलाई से शुरू होगी. इस स्मार्टवॉच को ब्लैक और पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. आपको बता दें कंपनी की साइट पर इसे फिलहाल 4,999 रुपये में लिस्ट किया गया है. हालांकि, सेल शुरू होने के बाद फ्लिपकार्ट वाली कीमत हो सकती है.

Noise ColorFit Qube
  • 3/6

Noise ColorFit Qube के फीचर्स

Noise ColorFit Qube में 240 x 240 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.4-इंच स्क्वायर डिस्प्ले दिया गया है. यहां डिस्प्ले कर्व्ड है और TFT पैनल का इस्तेमाल किया गया है. इस वॉच में क्लाउड बेस्ड वॉच फेस का भी सपोर्ट दिया गया है. यानी यूजर्स ऐप के जरिए वॉच फेस चेंज कर पाएंगे. यहां साइड में सिंगल बटन दिया गया है.

Advertisement
Noise ColorFit Qube
  • 4/6

कनेक्टिविटी के लिए लिहाज से Noise ColorFit Qube में ब्लूटूथ 5.1 का सपोर्ट दिया गया है और ये वॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ ही कंपैटिबल है. वॉच का वजन महज 32 ग्राम है. इसे चारकोल ब्लैक, चारकोल ग्रे और बेज गोल्ड कलर ऑप्शन में उतारा गया है.

 

Noise ColorFit Qube
  • 5/6

Noise ColorFit Qube में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर दिया गया है. हालांकि, इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल .चेक करने के लिए SpO2 सेंसर नहीं दिया गया है. इन सबके अलावा यूजर्स को इस वॉच में स्टेप्स काउंट, कैलोरी बर्न, स्लीप ट्रैकिंग और डिस्टेंस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.

Noise ColorFit Qube
  • 6/6

इस वॉच में कई स्पोर्ट्स मोड्स भी दिए गए हैं. साथ ही इसमें नोटिफिकेशन अलर्ट्स, कैमरा कंट्रोल, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर इंफो, स्टॉपवॉच, फाइंड माय फोन, अलार्म और टाइमर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. कंपनी के दावे के मुताबिक, वॉच की बैटरी 7 दिन तक चलेगी.  

 

Advertisement
Advertisement