scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

24×7 हार्ट रेट मॉनिटर और SpO2 सेंसर के साथ Noise Colorfit Ultra 2 स्मार्टवॉच लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

ColorFit Ultra 2
  • 1/6

Noise की नई स्मार्टवॉच Colorfit Ultra 2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे 4,499 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस पर पेश किया गया है. Noise Colorfit Ultra 2 कंपनी की लेटेस्ट स्मार्टवॉच और ये Noise Colorfit Ultra का अगला वर्जन है. 

ColorFit Ultra 2
  • 2/6

Noise Colorfit Ultra 2 में स्क्वायर-शेप्ड डायल दिया गया है. इसकी स्क्रीन साइज 1.78-इंच की है. ये AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें SpO2 मॉनिटर, 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. 

ColorFit Ultra 2
  • 3/6

Noise Colorfit Ultra 2 के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स 

Noise Colorfit Ultra 2 भी एक बजट स्मार्टवॉच है. इस स्मार्टवॉच में 11.75-इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इसका रेज्योलूशन 368 x 448 पिक्सल का है. इसमें कई सेंसर्स दिए गए हैं. 

Advertisement
ColorFit Ultra 2
  • 4/6

Noise Colorfit Ultra 2 में हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, स्लीप मॉनिटर, स्ट्रेस मॉनिटर, स्टेप ट्रैकिंग, कैलोरी बर्न्ड काउंटर, डिस्टेंस कैलकुलेटर, एक्टिविटी हिस्ट्री जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. 

ColorFit Ultra 2
  • 5/6

Noise Colorfit Ultra 2 में कॉलर आईडी इंफोर्मेशन, कॉल रिजेक्शन, फाइंड माय फोन, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल और रिमोट कैमरा कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं. इसमें स्टॉपवॉच, अलार्म, कैलकुलेटर और वर्ल्ड क्लॉक जैसे ऐप्लीकेशन भी दिए गए हैं. 

ColorFit Ultra 2
  • 6/6

Noise का कहना है कि ColorFit Ultra 2 की बैटरी काफी लंबी चलती है. कंपनी ने दावा किया है इसकी बैटरी लगातार यूज करने पर 7 दिन तक चलती है. इसमें वॉटर-रेसिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग दी गई है. इसे 100 से ज्यादा वॉच फेस के साथ पेश किया गया है. 

Advertisement
Advertisement