scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

1.75-इंच TruView डिस्प्ले के साथ Noise की ये नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, कीमत 4,499 रुपये

Noise ColorFit Ultra
  • 1/6

Noise ColorFit Ultra को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी की इस नई स्मार्टवॉच को कुछ दिन पहले Amazon पर लिस्ट किया गया था और अब कंपनी ने इसकी कीमत और सेल की तारीख की बता दी है. इस वॉच में काफी सारे फीचर्स 5,000 रुपये से कम में दिए गए हैं.

Noise ColorFit Ultra
  • 2/6

Noise की इस नई बजट स्मार्टवॉच ColorFit Ultra का मुकाबला भारत में Amazfit Bip U Pro और Realme Watch S जैसी वॉच से रहेगा.

Noise ColorFit Ultra
  • 3/6

Noise ColorFit Ultra की कीमत भारत में 4,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री 16 जुलाई से सुबह 10 बजे से Amazon से होगी. इसे ग्राहक ब्लू, वाइट और ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement
Noise ColorFit Ultra
  • 4/6

Noise ColorFit Ultra के स्पेसिफिकेशन्स

इस वॉच की सबसे बड़ी खासियत इसकी स्क्रीन है. इस वॉच में 320 x 385 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.75-इंच ट्रूव्यू कलर डिस्प्ले दिया गया है. ये डिस्प्ले ColorFit Pro 2 (1.3-इंच) से लगभग 78% बड़ा है. यूजर्स को इस वॉच के साथ कई वॉच फेस देखने को मिलेंगे. डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए ये वॉच  IP68 रेटेड है.

Noise ColorFit Ultra
  • 5/6

ये वियरेबल एल्युमिनियम अलॉय बॉडी का बना हुआ है. यूजर्स को यहां साइड में एक सिंगल बटन मिलेगा. इससे UI पर नेविगेशन किया जा सकेगा. हेल्थ फीचर्स की बात करें तो इस वॉच में यूजर्स को हार्ट रेट मॉनिटर मिलेगा. साथ ही ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 मॉनिटर भी मिलेगा. ये मेंस्ट्रुअल साइकिल को भी ट्रैक कर सकती है.

Noise ColorFit Ultra
  • 6/6

इस वॉच में 60 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. साथ ही ये वॉच स्टेप्स और कैलोरी काउंट को भी ट्रैक कर सकती है. बैटरी की बात करें तो कंपनी के दावे के मुताबिक 9 दिन तक चलेगी. साथ ही इस वॉच में स्टॉक मार्केट अपडेट्स (OTA), कॉल्स-मैसेज अलर्ट्स, स्क्रीन लॉक और कुछ नोटिफिकेशन्स को रिस्पॉन्ड करने का भी ऑप्शन मिलेगा.

Advertisement
Advertisement