scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

ब्लड ऑक्सीजन सेंसर के साथ NoiseFit Active स्मार्टवॉच लॉन्च, कीमत 3,499 रुपये

NoiseFit Active
  • 1/6

NoiseFit Active स्मार्टवॉच को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एक एफोर्डेबल स्मार्टवॉच है. इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, 24x7 हार्ट रेट मॉनिटर और 14 स्पोर्ट्स मोड्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसमें नेविगेशन के लिए दो फिजिकल बटन दिए गए हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.

NoiseFit Active
  • 2/6

NoiseFit Active स्मार्टवॉच की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी गई है. ये वॉच फ्लिपकार्ट और Noise की वेबसाइट पर उपलब्ध है. इसे कई कलर ऑप्शन में उतारा गया है. ग्राहक इसे रोबस्ट ब्लैक, पावर ब्लू, स्पोर्टी रेड और जेस्टी ग्रे कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

 

NoiseFit Active
  • 3/6

NoiseFit Active के स्पेसिफिकेशन्स

इस नई स्मार्टवॉच में स्लीप ट्रैकिंग, SpO2 मॉनिटरिंग और 24x7 हार्ट रेट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. ऐसे में यूजर्स ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप क्वालिटी और हार्ट रेट चेक पाएंगे. NoiseFit ऐप से कनेक्ट कर कई वॉच फेसेस को भी एक्सेस किया जा सकता है. 

Advertisement
NoiseFit Active
  • 4/6

इस स्मार्टवॉच में 240x240 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ 1.28-इंच कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है. ये 5ATM वाटर रेसिस्टेंट है. इसमें 14 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इनमें आउटडोर रनिंग, वॉकिंग, ट्रेडमिल और क्रिकेट के नाम शामिल हैं. साथ ही यहां ऑटो स्पोर्ट्स रिकॉग्निशन फीचर भी इंटीग्रेट किया गया है.

NoiseFit Active
  • 5/6

NoiseFit Active में 320mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी के दावे के मुताबिक इसे 7 दिन तक चलाया जा सकता है और यहां 30 दिन का स्टैंडबाय टाइम मिलेगा. इसे चार्ज करने में 2.5 घंटे लगेंगे.

NoiseFit Active
  • 6/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5 का सपोर्ट दिया गया है और ये स्मार्टवॉच एंड्रॉयड और iOS दोनों के साथ कंपैटिबल है. इसमें फीमेल हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स भी अलग से दिए गए हैं. NoiseFit Active में मौजूद दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें कॉल नोटिफिकेशन्स एंड रिजेक्शन, फाइंड माय फोन, हैंड वॉश रिमाइंडर, हाइड्रेशन रिमाइंडर, रिमोट म्यूजिक कंट्रोल, कैलेंडर, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, वेक जेस्चर, DND मोड और ई-मेल, चैट्स और टेक्स्ट्स के लिए वाइब्रेशन नोटिफिकेशन अलर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

Advertisement
Advertisement