लेटेस्ट अफोर्डेबल स्मार्टवॉच NoiseFit Core भारत में लॉन्च कर दिया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी 7 दिन तक चलेगी. ये स्मार्टवॉच Android और iOS दोनों के साथ कॉम्पेटिबल है. इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई है.
ये वॉटरप्रूफ स्मार्टवॉच कंपनी की वेबसाइट और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर उपलब्ध है. इसमें 1.28-इंच की TFT स्क्रीन दी गई है. इसका पिक्सल रेज्योलूशन 240x240 है. इस स्मार्टवॉच में स्लिक बटन राइट साइड में दिया गया है. इससे यूजर्स UI को नेविगेट कर सकते हैं.
इस स्मार्टवॉच को दो कलर ऑप्शन्स Charcoal Black और Silver Grey में उतारा गया है. ये लाइटवेट डिवाइस 13 स्पोर्ट्स मोड्स दिए गए हैं. इसके जरिए यूजर्स म्यूजिक और कैमरा को कंट्रोल कर सकते हैं. इसमें हार्ट रेट सेंसर और IP68 रेटिंग दी गई है.
कंपनी का दावा है कि NoiseFit Core सिंगल चार्ज पर 7 दिन पर चलती है. नई स्मार्टवॉच की कीमत 2,999 रुपये रखी गई है. डिवाइस में ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर और हार्ट रेट सेंसर भी दिया गया है.
इसका मुकाबला Fire Boltt SpO2 स्मार्टवॉच से होगा. NoiseFit Core वॉटर रेसिस्टेंट डिजाइन और 7 अलग-अलग स्पोर्ट्स मोड्स के साथ आती है.