scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Nokia ने लॉन्च किए ब्लूटूथ हेडसेट और TWS इयरफोन्स, कीमत 1,999 से शुरू

Nokia Earphones
  • 1/6

Flipkart ने Nokia Bluetooth Headset और True Wireless Earphones को लॉन्च किया है. Wireless Earphones की कीमत 3,999 रुपये रखी गई है. Nokia Bluetooth Headset की कीमत 1,999 रुपये है. ये प्रोडक्ट्स सेल के लिए 9 अप्रैल से Flipkart पर उपलब्ध होंगे. 

Nokia Earphones
  • 2/6

कंपनी ने कहा है कि Nokia Bluetooth Headset T2000 और True Wireless Earphone ANC T3110 को स्पेशली कॉलेज और ऑफिस जाने वाले यंगस्टर्स के लिए डिजाइन किया गया है. इसका कटिंग एज प्रीमियम डिजाइन इसे काफी खास बनाता है. 

Nokia Earphones
  • 3/6

Nokia Bluetooth Headset T2000 को Qualcomm QCC3034 ब्लूटूथ ऑडियो चिपसेट पावर देता है. इसमें Qualcomm cVc Echo कैंसिलेशन और नॉइज सप्रेशन टेक्नोलॉजी का भी उपयोग किया गया है. कंपनी का दावा है कि इससे बैकग्राउंड नॉइज काफी कम हो जाता है. 

Advertisement
Nokia Earphones
  • 4/6

कंपनी ने कहा है कि Qualcomm aptX HD टेक्नोलॉजी की वजह से यूजर को काफी अच्छा ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है. इसमें छोटे से छोटे म्यूजिक डिटेल्स को सुना जा सकता है. Nokia Bluetooth Neckband को मात्र 10 मिनट चार्ज करने पर भी ये 9 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देता है.

Nokia
  • 5/6

इसमें दिए गए होप मोड की मदद से यूजर दो डिवाइस में बस दो टैप पर स्विच कर सकता है. Nokia True Wireless Earphone ANC T3110 एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन फीचर के साथ आता है. पानी से बचने के लिए ये IPX7 टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

Nokia Earphones
  • 6/6

कंपनी के मुताबिक इयरफोन्स के यूजर फ्रेंडली डिजाइन और कम्फर्टेबल फिट की वजह से यूजर को सुपीरियर ऑडियो क्वालिटी मिलता है. इस वजह से ही इसमें स्मूद कॉलिंग एक्सपीरियंस भी मिलता है. दोनों डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.1 का यूज किया गया है.

Advertisement
Advertisement