scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Nokia T20: ये है कंपनी का भारत में पहला टैबलेट, कीमत 15,499 रुपये से शुरू, जानें फीचर्स

Nokia T20 Tablet
  • 1/6

Nokia T20 टैबलेट को भारत में सोमवार को लॉन्च किया गया था. ये नोकिया ब्रांड लाइसेंसी HMD ग्लोबल की ओर से देश में पहला टैबलेट है. नोकिया के इस टैबलेट में 2K डिस्प्ले, 8,200mAh की बैटरी, स्टीरियो स्पीकर्स और 15 घंटे की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसका मुकाबला देश में Realme Pad से है.

 

Nokia T20 Tablet
  • 2/6

Nokia T20 के लिए 3GB रैम + 32GB स्टोरेज ऑप्शन में Wi-Fi ओनली वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये और 4GB + 32GB ऑप्शन में  Wi-Fi ओनली वेरिएंट की कीमत 16,499 रुपये रखी गई है. जबकि, 4GB + 64GB ऑप्शन में 4G + WiFi मॉडल की कीमत 18,499 रुपये तय की गई है. 

Nokia T20 Tablet
  • 3/6

ग्राहक Nokia T20 को नोकिया की ऑफिशियल वेबसाइट, ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स और फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं. इस टैबलेट को खरीदने वाले ग्राहकों को प्रीलोलेड Spotify एक्सेस मिलेगा. ग्राहकों को अलग-अलग चैनल्स पर कई फाइनेंस ऑप्शन भी मिल जाएंगे. फिलहाल फ्लिपकार्ट पर स्टॉक उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
Nokia T20 Tablet
  • 4/6

Nokia T20 के स्पेसिफिकेशन्स

नोकिया का ये टैबलेट एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 400 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 10.4-इंच 2K (2,000x1,200 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. इस टैबलेट में 4GB तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T610 प्रोसेसर दिया गया है.

Nokia T20 Tablet
  • 5/6

इसके फ्रंट में सेल्फी के लिए 5MP कैमरा और रियर में 8MP कैमरा दिया गया है. इसके रियर में LED फ्लैश भी दिया गया है. इस टैबलेट में OZO प्लेबैक और स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. यहां यूजर्स को नॉयज कैंसिलेशन के लिए डुअल माइक्रोफोन्स भी मिलेंगे.

 

Nokia T20 Tablet
  • 6/6

इस टैब में 64GB तक की इंटरनल मेमोरी दी गई है. कार्ड की मदद से इसे 512GB तक बढ़ाया भी जा सकता है. इसमें 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 8,200mAh की बैटरी दी गई है. HMD Global ने वादा किया है कि ग्राहकों को तीन साल तक मंथली सिक्योरिटी अपडेट्स और दो साल तक ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट्स मिलते रहेंगे.

Advertisement
Advertisement