scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

रिया से लेकर नोरा तक की चैट्स में सेंध, जानिए कैसे होते हैं WhatsApp से मैसेज लीक

WhatsApp
  • 1/8

सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) लगातार नए खुलासे कर रहा है. इस वजह से सुकेश चंद्रशेखर पर शिकंजा भी कसता जा रहा है. ED की जांच में ये बात सामने आई है कि सुकेश ने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही (Nora Fatehi) पर करोड़ों रुपये खर्च किए. हाल ही में Indiatoday.in ने नोरा फतेही और सुकेश चंद्रशेखर के बीच हुए चैट्स को एक्सेस किया था. 

WhatsApp
  • 2/8

चैट में नोरा और सुकेश लग्जरी कार को लेकर बातचीत कर रहे हैं. चैट में सुकेश नोरा को Range Rover की फोटो दिखाकर पूछता है क्या ये कार उन्हें पसंद है. इस पर नोरा ने कार को क्यूट कहकर स्टेटमेंट कार बताया. 

WhatsApp
  • 3/8

इन दोनों के बीच हुए दूसरे चैट्स को भी एक्सेस किया गया. इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि सेलिब्रिटी के वॉट्सऐप चैट्स लीक हो जाते हैं. कई लोग जानना चाह रहे हैं कि चैटिंग प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp से चैट्स कैसे लीक हो जाते हैं जबकि ऐसे ऐप्स सिक्योर होने का दावा करते हैं. 

Advertisement
WhatsApp
  • 4/8

आपको बता दें कि WhatsApp एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यानी आपकी चैट को कोई थर्ड पार्टी नहीं पढ़ सकता है. चैट लीक होने की वजह दूसरी है. आप जब WhatsApp चैट्स को क्लाउड पर सेव करते हैं तब इसके लीक होने के चांस बढ़ जाते हैं क्योंकि अभी सभी के लिए क्लाउड पर स्टोर चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं. 

WhatsApp
  • 5/8

हालांकि कुछ टाइम पहले WhatsApp ने चैट बैकअप को भी सिक्योर करने का फीचर जारी किया है लेकिन ये अभी सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है.

WhatsApp
  • 6/8

अगर आप एंड्रॉयड पर वॉट्सऐप का यूज करते हैं तो इसका क्लाउड चैट बैकअप गूगल ड्राइव पर स्टोर होता है. आईओएस का वॉट्सऐप क्लाउड चैट बैकअप iCloud पर होता है. जैसा ही ऊपर बताया जा चुका है अभी क्लाउड पर बैकअप वाले चैट्स सिक्योर नहीं होते हैं. यानी ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं. 

WhatsApp
  • 7/8

यूजर का चैट क्लाउड बैकअप से लीक होता है. यानी अगर किसी को आपके जीमेल अकाउंट या iCloud अकाउंट का एक्सेस मिल जाए तो वो आसानी से ड्राइव पर स्टोर वॉट्सऐप चैट को भी एक्सेस कर सकता है. 

WhatsApp
  • 8/8

दूसरा अगर आपने किसी चैट का स्क्रीनशॉट लिया और आपका ऑटोमैटिक फोटो बैकअप ऑन है तो ये स्क्रीनशॉट्स अपने आप ड्राइव पर स्टोर हो जाते हैं. ऐसे में किसी को आपके ड्राइव का एक्सेस मिलता है जो कि आसान है तो आपके चैट्स लीक हो सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement