ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Nothing अब जल्द नए प्रोडक्ट्स को लॉन्च कर सकती है. इस दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए Nothing ने Adam Bates को कंपनी का नया डिजाइन डायरेक्टर नियुक्त किया है.
कंपनी का मानना है कि Adam Bates के डिजाइन एक्सपर्टाइज से Nothing को नए प्रोडक्ट्स यूनिक डिजाइन के साथ लॉन्च करने में मदद मिलेगी. अपने प्रोडक्ट के यूनिक डिजाइन के लिए कंपनी जानी जाती है.
Nothing जॉइन करने से पहले Adam Bates ने 14 साल Dyson में डिजाइन लीड के तौर पर काम किया है. Dyson के सबसे ज्यादा आइकोनिक डिजाइन जिसमें Dyson Supersonic और Airwrap जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं उसमें Bates और उनकी टीम का नाम है.
Adam Bates ने ही Dyson के कोर्डलेस वैक्यूम और एयर प्यूरीफायर को डिजाइन किया है. Nothing में अभी Adam Bates डिजाइन टीम तैयार करेंगे. इसके बाद Nothing के पहले डिजाइन हब को लंदन में लॉन्च किया जाएगा.
Nothing में Adam Bates के काम करने को लेकर कंपनी ने कहा कि चार IoT प्रोडक्ट्स पर अभी पहले से काम चल रहा है. पिछले साल मनु शर्मा ने India Today Tech को कन्फर्म किया था कि Nothing ear (1) के बाद कंपनी आने वाले टाइम में पांच नए प्रोडक्ट को लॉन्च करने वाली है.
इन प्रोडक्ट्स को लेकर अभी ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है ना ही इनके लॉन्च टाइमलाइन के बारे में बताया गया है. लेकिन कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि पावरबैंक, स्मार्टफोन और कुछ लाइफस्टाइल प्रोडक्ट्स जल्द Nothing जल्द लॉन्च कर सकता है.