Nothing Ear 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स की आज फिर से सेल है. इसे ई-कॉमर्स साइट Flipkart के जरिए बेचा जाएगा. इस नए TWS ईयरबड्स को जुलाई में पेश किया गया था. इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और वायरलेस चार्जिंग जैसे कई प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं.
इसका मुकाबला Oppo, Sony, Samsung और Soundcore by Anker के मिडरेंज TWS से है. इसे आज यानी 7 सितंबर को दोपहर 12 बजे से बेचा जाएगा. इससे पहले इसकी सेल 31 अगस्त को हुई थी. स्टॉक रहने तक इसकी सेल की जाएगी.
भारत में Nothing Ear 1 ईयरबड्स की कीमत 5,999 रुपये रखी गई है. ये ईयरबड्स ट्रांसपैरेंट केस के साथ आते हैं. इसमें व्हाइट और ट्रांसपैरेंट डिजाइन लैंग्वेज दिया गया है. इसके सेल के साथ कुछ ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं.
Nothing Ear 1 को अगर कस्टमर्स ICICI Bank के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो उन्हें 10 परसेंट का डिस्काउंट दिया जाएगा. इसके अलावा इसके साथ Gaana Plus का छह महीने का सब्सक्रिप्शन भी फ्री दिया जा रहा है.
इसके स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Nothing Ear 1 एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन और इंटेंसिटी के टू लेवल्स के साथ आता है. इसमें एक ट्रांसपैरेंसी मोड भी दिया गया है. इससे यूजर आसपास के आवाज को सुन सकते हैं. जैसा की पहले ही बताया गया इसका चार्जिंग केस ट्रांसपैरेंट और यूनिक डिजाइन के साथ आता है.