OnePlus के को-फाउंडर रहे Carl Pie की नई कंपनी Nothing के पहले प्रोडक्ट Ear 1 ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को जुलाई में लॉन्च किया गया था. आज यानी 17 अगस्त को भारत में इसे पहली बार प्री-ऑर्डर सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. खास बात ये है कि यूनिक ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाले ये ईयरबड्स सेल में आने के कुछ मिनट के अंदर ही आउट ऑफ स्टॉक हो गए.
Nothing के फाउंडर Carl Pei ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि Nothing Ear 1 ईयरबड्स सेल में जाने के केवल 2 मिनट के अंदर आउट ऑफ स्टॉक हो गए. कंपनी के इस पहले प्रोडक्ट को फ्लिपकार्ट के जरिए आज यानी 17 अगस्त को दोपहर 12 बजे से सेल में रखा गया था.
Nothing Ear 1 ईयरबड्स की कीमत भारत में 5,999 रुपये रखी गई है. अपने ट्वीट में Nothing CEO ने बताया है कि पहली सेल में 4,800 यूनिट्स रखे गए थे. फिलहाल कंपनी ने अगली सेल के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, pie ने लिखा है कि जल्द ही इसके स्टॉक फिर से उपलब्ध कराए जाएंगे.
Ear 1 की खास बात इसका डिजाइन और इसके फीचर्स हैं. इन TWS ईयरबड्स में ANC जैसे प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं. साथ ही में इस डिवाइस को ट्रांसपेरेंट डिजाइन वाला बनाया गया है. हर बड का वजन 4.7 ग्राम है.
Nothing के इन ईयरबड्स में 11.6mm ड्राइवर्स दिए गए हैं कंपनी का दावा है कि इनसे बैलेंस्ड Bass, Mid और Treble मिलेंगे. इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. इन्हें एंड्रॉयड 5.1 और iOS 11 और इससे ऊपर के वर्जन वाली डिवाइसेज से कनेक्ट किया जा सकता है.