Nothing ने अपना पहला प्रोडक्ट लॉन्च कर दिया है. ये ट्रू वायरलेस इयरबड्स हैं जिनकी बिक्री 17 अगस्त से शुरू होगी. गौरतलब है कि OnePlus के को-फाउंडर कार्ल पेई ने OnePlus छोड़ कर नथिंग नाम की एक कंपनी बनाई थी. इसके तहत पहला प्रोडक्ट Nothing Ear 1 लॉन्च किया गया है.
Noting ear 1 की कीमत 5,999 रुपये होगी और इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकेंगे. लॉन्च के मौके पर नथिंग के सीईओ और को-फाउंडर कार्ल पेई ने कहा है कि नथिंग मार्केट में एक अलग तरह का प्रोडक्ट लेकर आया है जिसमें ग्राउंड ब्रेकिंग डिजाइन है.
Nothing Ear 1 में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है और कंपनी ने दावा किया है कि ये 34 घंटे का प्लेटाइम देगा. कंपनी ने इसके डिजाइन पर काफी काम किया है और ये दूसरे TWS इयरबड्स से अलग दिखता है.
यहां ट्रांसपेरेंट डिजाइन देखने को मिलता है जो इसे अलग बनाता है. आप इयरफोन्स के अंदर लगाए गए माइक्रोफोन्स, मैग्नेट्स और सर्किट बोर्ड को देख सकते हैं. राइट-लेफ्ट - कौन से कान में कौन इयरबड्स लगाना है इसके लिए इसमें रेड सिग्नल लाइट है.
बेहतर साउंड के लिए कंपनी ने इसमें 11.6mm के ड्राइवर्स लगाए हैं और इसमें ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया गया है. कंपनी के मुताबिक एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन तीन हाई डेफिनिशन माइक का यूज करता है.
यूजर्स इन इयरबड्स के साथ अलग अलग मोड्स सेलेक्ट कर सकते हैं. लाइट मोड और मैक्स मोड का ऑप्शन के अलावा ट्रांसपेरेंसी मोड दिया गया है. कंपनी ने इसमें क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. दावा किया गया है कि ये बैकग्राउंड नॉयज को कम करने के लिए बनाया गया है.
एंड्रॉयड डिवाइस के साथ ये इंस्टैंट पेयर हो जाएगा. यानी एंड्रॉयड यूजर्स को इसे पेयर करने के लिए इयरफोन्स पॉप अप करते ही स्क्रीन पर पेयर का ऑप्शन आ सकता है. हालांकि इसके चांसेस कम हैं.
कंपनी के मुताबिक ये इयरबड्स 5.7 घंटे का म्यूजिक प्लैबैक बैकअप देंगे. चार्जिंग केस के साथ 34 घंटे तक का बैकअप निकाला जा सकता है. कंपनी ने कहा है कि 10 मिनट चार्ज करके 8 घंटे तक यूज किया जा सकता है.
ये इयरबड्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करते हैं और किसी भी Qi एनेबल्ड वायरलेस चार्जर से आप इसे चार्ज कर सकते हैं. इसे कनेक्ट करने के लिए कंपनी ने ear 1 ऐप बनाया है जिसे आप गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.