scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Nothing Phone 2 में मिलेगा जबरदस्त प्रोसेसर, कीमत भी रहेगी कम, Carl Pei ने किया कन्फर्म

Nothing Phone 2
  • 1/8

Nothing Phone 1 पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. अब कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने वाली है, जो Nothing Phone 2 के नाम से आएगा. 

Nothing Phone 2
  • 2/8

इस साल की शुरुआत में हुए MWC 2023 इवेंट में कंपनी ने इस फोन को कन्फर्म किया था. ब्रांड ने साफ किया था कि ये फोन Snapdragon 8 सीरीज के साथ आएगा. 

Nothing Phone 2
  • 3/8

अब Carl Pei ने इसके प्रोसेसर की जानकारी दे दी है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ आएगा. कार्ल ने इसके बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. 

Advertisement
Nothing Phone 2
  • 4/8

उन्होंने बताया कि नया चिपसेट साफ तौर पर Phone 1 में इस्तेमाल किए गए Snapdragon 778G+ का सक्सेसर है. उन्होंने लिखा कि इस पर ऐप्स तेजी से ओपन हो रहे हैं. 

Nothing Phone 2
  • 5/8

कार्ल की मानें तो Nothing Phone 1 के मुकाबले Phone 2 में ऐप्स 80 परसेंट तेज ओपन हो रहे हैं. उन्होंने स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी संकेत दिया है. 

Nothing Phone 2
  • 6/8

Pei ने लिखा, 'लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जिस कीमत पर आती है. मैं बतौर यूजर्स बेनिफिट्स इससे हमेशा जस्टिफाई नहीं कर पाता हूं. Snapdragon 8+ Gen 1 चुनने का मतलब है कि Phone 2 बेहतर टेक्नोलॉजी के बाद भी एक्सेसबल रहेगा.'

Nothing Phone 2
  • 7/8

स्मार्टफोन में 6.55-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा. 

Nothing Phone 2
  • 8/8

फोन 50MP कैमरा के साथ आ सकता है. कंपनी Nothing Phone 2 को तीन कॉन्फिग्रेशन में लॉन्च कर सकती है. इसमें 12GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज मिलेगा.

Advertisement
Advertisement