Nothing Phone 1 पिछले साल लॉन्च हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. अब कंपनी इसका सक्सेसर लॉन्च करने वाली है, जो Nothing Phone 2 के नाम से आएगा.
इस साल की शुरुआत में हुए MWC 2023 इवेंट में कंपनी ने इस फोन को कन्फर्म किया था. ब्रांड ने साफ किया था कि ये फोन Snapdragon 8 सीरीज के साथ आएगा.
अब Carl Pei ने इसके प्रोसेसर की जानकारी दे दी है. ये स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर के साथ आएगा. कार्ल ने इसके बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है.
उन्होंने बताया कि नया चिपसेट साफ तौर पर Phone 1 में इस्तेमाल किए गए Snapdragon 778G+ का सक्सेसर है. उन्होंने लिखा कि इस पर ऐप्स तेजी से ओपन हो रहे हैं.
कार्ल की मानें तो Nothing Phone 1 के मुकाबले Phone 2 में ऐप्स 80 परसेंट तेज ओपन हो रहे हैं. उन्होंने स्मार्टफोन की कीमत को लेकर भी संकेत दिया है.
Pei ने लिखा, 'लेटेस्ट टेक्नोलॉजी जिस कीमत पर आती है. मैं बतौर यूजर्स बेनिफिट्स इससे हमेशा जस्टिफाई नहीं कर पाता हूं. Snapdragon 8+ Gen 1 चुनने का मतलब है कि Phone 2 बेहतर टेक्नोलॉजी के बाद भी एक्सेसबल रहेगा.'
स्मार्टफोन में 6.55-inch की FHD+ AMOLED स्क्रीन मिल सकती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा.