जैसे जैसे एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन पुराने होते जाते हैं, धीरे धीरे इनमें सपोर्ट भी मिलने बंद होते जाते हैं. फोन अगर काफ़ी पुराना हो गया है तो इसमें ज़रूरी चीजें भी काम करनी बंद कर देती हैं.
ऐसी ही एक रिपोर्ट आ रही है कि अगर आपके पास Android 7.1.1 Nougat से पहले का वर्जन है तो इसमें ब्राउज़िंग करने में प्रॉब्लम होगी. वेबसाइट लोड नहीं होंगे और एरर भी मिल सकता है.
Android Police की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ Android 7.1.1 Nougat से पुराने वर्जन पर चलने वाले एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में सिक्योर वेबसाइट्स नहीं खुल पाएँगे. मतलब ये है कि अगर सिक्योर वेबसाइट्स नहीं खुल पाएंगी यानी एक तरह से ब्राउज़िंग ही नहीं कर पाएँगे.
वेबसाइट सर्टिफिकेशन अथॉरिटी Lets Encrypt के मुताबिक अगले साल से पुराने एंड्रॉयड स्मार्टफ़ोन में HTTPS वाली सिक्योर वेबसाइट या तो खुलनी बंद हो जाएगी या पूरा कंटेंट लोड नहीं होगा. लेकिन ऐसा क्यों?
Lets Encrypt सर्टिफिकेटशन अथॉरिटी है जो इंटरनेट सिक्योरिटी रिसर्च ग्रुप यानी ISRG के अंतर्गत काम करती है. ISRG वेबसाइट्स को ट्रांसपेरेंट लेयर सिक्योरिटी एन्क्रिप्शन यानी TLS प्रोवाइड करती है. दुनिया भर की 225 मिलियन वेबसाइट्स Lets Encrypt का सर्टिफिकेशन यूज करती हैं.
चूंकि Lets Encrypt फ्री सर्टिफिकेट देती है, इसलिए लगभग 30% वेब डोमेन्स इसे ही यूज करते हैं. इस कंपनी का IdenTrust के साथ किया गया करार 1 सितंबर 2021 को खत्म हो रहा है. बताया जा रहा है कि इसके बाद से Lets Encrypt रूट सर्टिफिकेट के बिना जो भी ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम होंगे वो साइट के साथ काम नहीं करेंगे.
ऐसे में इसका जो प्रभाव होगा वो पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर होगा यानी जो यूज़र Android 7.1 Nougat या इससे पुराना वर्जन यूज कर रहे हैं. सर्टिफिकेशन अथॉरिटी Lets Encrypt ने कहा है कि कुछ सॉफ्टवेयर 2016 से अपडेट नहीं किए गए है और इनमें Android 7.1 वर्जन से पहले के एंड्रॉयड शामिल हैं.
Lets Encrypt ने ये भी कहा है कि कंपनी द्वारा जारी किए गए सर्टिफिकेट को पुराने वर्जन के एंड्रॉयड सपोर्ट नहीं करते हैं. आपको बता दें कि लगभग 66.2% एंड्रॉयड डिवाइस में 7.1 से ऊपर के वर्जन हैं, लेकिन 33.8% डिवाइस में सिक्योर वेबसाइट विजिट करने के दौरान एरर मिल सकता है.
Lets Encrypt ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में कहा है कि अगर आप पुराने वर्जन का एंड्रॉयड यूज करते हैं तो अपने फोन में फायरफॉक्स ब्राउजर का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस ब्राउजर में Android 5 और इससे ऊपर के वर्जन का सपोर्ट दिया गया है.