scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus 9 सीरीज के नए फोन्स और OnePlus Watch आज होगी लॉन्च, जानें संभावित कीमत-फीचर्स

OnePlus 9 Pro
  • 1/7

OnePlus 9 सीरीज को आज भारत में लॉन्च किया जाएगा. साथ ही आज ही इसकी ग्लोबल लॉन्चिंग भी की जाएगी. आज इवेंट का काफी बड़ा होगा क्योंकि कंपनी आज इस सीरीज के तीन स्मार्टफोन्स- OnePlus 9, OnePlus 9 Pro और OnePlus 9R को लॉन्च करेगी और OnePlus Watch को भी आज ही लॉन्च किया जाएगा.

OnePlus 9 Pro
  • 2/7

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के काफी स्पेसिफिकेशन्स लीक्स और टीजर्स के जरिए सामने आ चुके हैं. वहीं,  OnePlus 9R कंपनी का एक सस्ता स्मार्टफोन होने वाला है और इसके बारे में ज्यादा जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. दूसरी तरफ OnePlus Watch कंपनी की पहली स्मार्टवॉच होगी.

OnePlus 9 Pro
  • 3/7

OnePlus 9 के लिए लॉन्च इवेंट की शुरुआत 7:30 pm IST से होगी और फैन्स इस इवेंट को ऑनलाइन तौर पर देख पाएंगे. इसकी लाइव स्ट्रीमिंग वनप्लस के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी. इवेंट को इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं.

Advertisement
OnePlus 9 Pro
  • 4/7

पॉपुलर टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने एक ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत EUR 150 (लगभग 12,000 रुपये ) होगी. हालांकि, टिप्स्टर ने साफ किया है कि अलग-अलग मार्केट के लिए अलग-अलग कीमत होगी. उम्मीद की जा रही है कि भारतीय बाजार में इस वॉच की कीमत 9,999 रुपये तक रखी जा सकती है.

OnePlus 9 Pro
  • 5/7

इसी तरह OnePlus 9R की शुरुआती कीमत 39,999 रुपये के आसपास, OnePlus 9 की शुरुआती कीमत 49,999 रुपये के आसपास और OnePlus 9 Pro की शुरुआती कीमत 64,999 रुपये के आसपास हो सकती है. संभव ये भी है कि कीमतें उम्मीद से भी काफी अलग हों.

OnePlus 9R
  • 6/7

OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक इनमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर, 16MP सेल्फी कैमरा और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,500mAh की बैटरी दी जा सकती है. साथ ही दोनों में 120Hz डिस्प्ले और 48MP प्राइमरी कैमरा और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया जा सकता है.

 

OnePlus Watch
  • 7/7

दूसरी तरफ OnePlus 9R की बात करें तो इसके कम ही स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. इसमें हाई रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और नया स्नैपड्रैगन 860 प्रोसेसर दिए जाने की उम्मीद है. वहीं, वनप्लस की पहली स्मार्टवॉच को लेकर कंपनी की ओर से कंफर्म किया गया है कि ये Google के WearOS पर नहीं चलेगी.

Photo Credit- Ishan Agarwal

Advertisement
Advertisement