scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

लॉन्च से कुछ घंटे पहले OnePlus 9 सीरीज की भारतीय कीमतें लीक

OnePlus 9 price leak
  • 1/6

OnePlus 9 सीरीज को आज लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च इवेंट वर्चुअल है और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम के 7.30 बजे से होगी. OnePlus 9, OnePlus 9 Pro के साथ OnePlus 9R को भी फ भारत में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही इन स्मार्टफोन्स की भारतीय कीमत लीक हो गई हैं. 

OnePlus 9 price leak
  • 2/6

लॉन्च से पहले ही OnePlus 9 सीरीज की कीमत लीक हो गई है. लीकस्टर ने OnePlus 9R की कीमत को भी लीक कर दिया है. टिप्सटर अभिषेक यादव ने OnePlus 9 सीरीज की कीमत का खुलासा ट्विटर पर किया है. अभिषेक यादव के अनुसार OnePlus 9R की कीमत भारत में 39,999 रुपये से शुरू हो सकती है. OnePlus 9 के बेस वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये हो सकती है. OnePlus 9 Pro की कीमत 64,999 रुपये से शुरू हो सकती है. 

OnePlus 9 price leak
  • 3/6

बात करें तो OnePlus 9R की तो इसके बेस वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज देखने को मिल सकता है. इसकी कीमत 39,999 रुपये हो सकती है. OnePlus 9R के दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है. इसकी कीमत 43,999 रुपये हो सकती है. इसके बारे में कहा जा रहा है कि ये दो कलर ऑप्शन कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू में आ सकता है. 

Advertisement
OnePlus 9 price leak
  • 4/6

OnePlus 9 की बात करें तो इसके बेस वेरिएंट में हमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज देखने को मिल सकता है. इसकी कीमत 49,999 रुपये हो सकती है. इसके दूसरे वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज दी जा सकती है. इसकी कीमत 54,999 रुपये हो सकती है. ये विंटर मिस्ट, एस्ट्रल ब्लैक और आर्कटिक स्काई तीन कलर ऑप्शन में आ सकता है. 
 

OnePlus 9 price leak
  • 5/6

लीक के अनुसार भारत में OnePlus 9 Pro के बेस वेरिएंट की कीमत 64,999 रुपये हो सकती है. इसमें 8GB रैम के साथ 128GB की स्टोरेज दी जा सकती है. वहीं 12GB रैम के साथ 256GB की स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,999 रुपये हो सकती है. इसे स्टेलर ब्लैक, मॉर्निंग मिस्ट और पाइन ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया जा सकता है. 

OnePlus 9 price leak
  • 6/6

OnePlus 9 सीरीज के साथ आज कंपनी स्मार्टवॉच OnePlus Watch को भी लॉन्च करने वाली है. इसकी यूरोपियन कीमत पहले ही लीक हो चुकी है. यूरोपियन मार्केट में इसकी कीमत 150 यूरो हो सकती है. अगर यूरो को भारतीय रुपये में कन्वर्ट करें तो इसकी कीमत 13,000 रुपये के करीब हो सकती है. 
 

Advertisement
Advertisement