अब ये आधिकारिक तौर पर कंफर्म हो गया है कि OnePlus Band SpO2 सेंसर के साथ आएगा. साथ ही भारत में लॉन्चिंग से पहले इस फिटनेस बैंड की बैटरी लाइफ की भी जानकारी मिल गई है.
ऐमेजॉन इंडिया पर एक पेज भी इस अपकमिंग फिटनेस बैंड के लिए बनाया गया है. जहां इसके मेजर फीचर्स के बारे में जानकारी दी गई है. चर्चा है कि इसे देश में 11 जनवरी सोमवार को लॉन्च किया जाएगा.
वनप्लस इंडिया ऑफिशियल अकाउंट ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है कि वनप्लस बैंड में SpO2 मॉनिटर मिलेगा. SpO2 मॉनिटर के अलावा वनप्लस इंडिया ट्विटर अकाउंट ने टीजर्स की एक सीरीज पोस्ट की है.
इसमें बताया गया है कि फिटनेस बैंड में योग जैसे एक्टिविटी और क्रिकेट जैसे स्पोर्ट्स कई फिटनेस ट्रैकिंग मोड्स मिलेंगे. साथ ही कंपनी ने लंबी बैटरी लाइफ के बारे में भी बताया है.
हालांकि, OnePlus ने OnePlus Band के फीचर्स सीधे तौर पर नहीं बताए हैं. लेकिन, ऐमेजॉन ने अपनी साइट पर कुछ जानकारियां जरूर दी हैं. पेज पर बताया गया है कि इस फिटनेस बैंड में 14 दिन की बैटरी और 13 डेडिकेटेड एक्सरसाइज मोड्स मिलेंगे.
साथ ही ये यहां ये भी बताया गया है कि ये बैंड हार्ट रेट ट्रैकर, डस्ट-वाटर रेसिस्टेंस, डुअल-कलर टोन रिस्ट स्ट्रैप्स और वनप्लस फोन्स के साथ सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा.
साथ ही ऐमेजॉन ने ये भी कंफर्म किया है कि वनप्लस बैंड स्लीप ट्रैकर के साथ भी आएगा. हाल ही में गूगल प्ले पर वनप्लस हेल्थ ऐप भी देखा गया है. ऐप से अलग-अलग वॉच फेसेस और OnePlus Watch और OnePlus Watch RX के बारे में जानकारी मिली है.