OnePlus Band की भारत में लॉन्चिंग को कंपनी ने सोमवार को कंफर्म किया. अब इसकी लॉन्च डेट और कीमत को लेकर जानकारियां सामने आईं हैं. साथ ही इसके कुछ फीचर्स भी सामने आए हैं.
वनप्लस इस साल अपने पहले फिटनेस बैंड और अपनी स्मार्टवॉच के साथ वियरेबल सेगमेंट में एंट्री लेने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इस फिटनेस बैंड को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जाएगा.
टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वनप्लस बैंड को भारत में 11 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस फिटनेस बैंड की कीमत 2,499 रुपये के आसपास होगी. इस कीमत में इसका मुकाबला शाओमी के Mi Band से रहेगा.
Exclusive: OnePlus Band Launching on January 11 in India
— Ishan Agarwal (@ishanagarwal24) January 4, 2021
-24/7 Heart Rate + SpO2 Blood Saturation Monitoring
-Sleep Tracking
-1.1" Touch AMOLED Display
-14 Days Battery
-IP68
-13 Exercise Modes
-Around INR ₹2,499
What do you think? 😃 #OnePlus #OnePlusBand #SmartEverywear pic.twitter.com/tCLLwCrrTV
साथ ही टिप्स्टर ने अपने ट्वीट में ये भी लिखा है कि इस अपकमिंग फिटनेस बैंड में 24/7 हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 सेंसर, IP68 सर्टिफिकेशन, 1.1-इंच टच AMOLED डिस्प्ले, 14 दिन की बैटरी और 13 एक्सरसाइज मोड्स मिलेंगे.
आपको बता दें OnePlus Band की बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon के जरिए की जाएगी. प्लेटफॉर्म पर इसके लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाइट तैयार की गई है.