OnePlus Buds Pro को भारत में 22 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा. ये जानकारी कंपनी ने दी है. कंपनी ने पहले जानकारी दी थी कि भारत में 22 जुलाई को OnePlus Nord 2 5G को लॉन्च किया जाएगा. हालांकि, अब कंपनी ने इसी दिन नए TWS ईयरबड्स को भी लॉन्च करने की जानकारी दे दी है.
फिलहाल OnePlus Buds Pro को लेकर बहुत कम ही जानकारियां उपलब्ध हैं. ना ही इसे लेकर लीक्स सामने आए हैं और ना ही इसे किसी सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. केवल उम्मीद की जा सकती है कि ये पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Buds का जरा सा अपग्रेडेड वर्जन होगा.
वनप्लस ने अपने कम्यूनिटी फोरम पर OnePlus Buds Pro के आने के बारे में जानकारी दी है. कंपनी ने लिखा है 'क्या आप अपकमिंग OnePlus Nord 2 5G लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं? हमें यकीन है कि आपको नहीं पता था कि नॉर्ड सीरीज के इंस्टॉलमेंट के साथ Buds Pro भी आएगा.'
साथ ही कंपनी कम्यूनिटी मेंबर्स से इन प्रोडक्ट्स को टेस्ट के लिए साइन अप करने और लॉन्च से पहले अपना फीडबैक देने के लिए भी कह रही है. कंपनी इन्हें Lab Reviewers कह रही है और इस टेस्टिंग प्रोसेस के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भरे जा सकते हैं. विनर्स की घोषणा 21 जुलाई को की जाएगी.
OnePlus Buds Pro के नाम से समझा जा सकता है कि ये OnePlus Buds का अपग्रेड होगा. इसे पिछले साल लॉन्च किया गया था. Buds Pro में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) फीचर दिए जाने की संभावना ज्यादा है. आने वाले दिनों इसके टीजर्स देखने को मिल सकते हैं.