scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus Buds Z का स्पेशल एडिशन वर्जन भारत में लॉन्च, कीमत 3,699 रुपये

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 1/6

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इसे वनप्लस ने लॉस एंजिल्स बेस्ड आर्टिस्ट और डिजाइनर स्टीवन हैरिंगटन के साथ मिलकर पेश किया है.

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 2/6

नए लिमिटेड एडिशन बड्स को टू-टोन पर्पल और मिंट कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है. इनमें यूनिक कैरिकेचर और डिजाइन के साथ हैरिंगटन के सिग्नेचर स्टाइल वाला ग्रैफिटी दिया गया है. हार्डवेयर की बात करें तो रेगुलर OnePlus Buds Z जैसा ही है.

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 3/6

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition की कीमत भारत में 3,699 रुपये रखी गई है. इन बड्स को शुरुआत में रेड केबल क्लब मेंबर्स के लिए वनप्लस वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप के जरिए उपलब्ध कराया गया है. मेंबर्स इसे 26 जनवरी 11:59pm तक ही खरीद पाएंगे. हालांकि, ओपन सेल की शुरुआत 27 जनवरी से होगी और ग्राहक इन बड्स को वनप्लस की साइट, वनप्लस स्टोर ऐप, ऐमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस ऑफलाइन स्टोर्स से खरीद पाएंगे.

Advertisement
OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 4/6

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition के स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स के लिहाज से बात करें तो लिमिटेड एडिशन बड्स रेगुलर OnePlus Buds Z जैसे ही हैं. यानी यूजर्स को यहां बेस बूस्ट टेक्नोलॉजी के साथ 11mm डायनैमिक ड्राइवर्स मिलेंगे. साथ ही डॉल्बी एटमॉस साउंड और स्वेट और वाटर रेसिस्टेंस के लिए IP55 सर्टिफाइड बिल्ड भी मिलेगा. ये बड्स ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट के साथ भी आते हैं.

 

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 5/6

इन बड्स में यूजर्स को एनवायरमेंटल नॉयज रिडक्शन, क्विक पेयर और क्विक स्विच जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. इन सबके अलावा स्टीवन हैरिंगटन एडिशन बड्स में सिंगल चार्ज में 20 घंटे तक का प्लेबैक टाइम भी मिलेगा. साथ ही महज 10 मिनट की चार्जिंग के बाद यूजर्स इसे तीन घंटे तक भी चला सकेंगे.

OnePlus Buds Z Steven Harrington Edition
  • 6/6

रेगुलर और हैरिंगटन एडिशन में नए लुक और डिजाइन का ही अंतर है. आर्टिस्ट ने एक नया कैरेक्टर 'कूल कैट' भी डेवलप किया है. इसे बड्स में देखा जा सकता है. वहीं, आपको बता दें रेगुलर OnePlus Buds Z ग्रे और वाइट कलर ऑप्शन में आता है. इसे 3,190 रुपये में भारत में पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था. 

Advertisement
Advertisement