scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

38 घंटे की बैटरी लाइफ और ANC सपोर्ट के साथ OnePlus के नए ईयरबड्स लॉन्च, जानें कीमत

OnePlus Buds Z2
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन मेकर OnePlus ने मार्केट में अपने नए ईयरबड्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने इस का नाम OnePlus Buds Z2 रखा है. ये ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स कई फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें Active Noise Cancellation भी दिया गया है. 

OnePlus Buds Z2
  • 2/7

OnePlus Buds Z2 में 11mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी लाइफ 38 घंटे की है. OnePlus Buds Z2 को OnePlus Buds Z के अगले वर्जन के तौर पर पेश किया गया है. OnePlus Buds Z को पिछले साल लॉन्च किया गया था. 

OnePlus Buds Z2
  • 3/7

OnePlus Buds Z2 दिखने में Buds Z जैसा ही है. डिजाइन में नया नहीं होने के बाद भी इसे पिछले जेनरेशन से ज्यादा इम्प्रूव किया गया है. इसमें Active Noise Cancellation दिया गया है. ये पिछले जेनरेशन में नहीं था. 

Advertisement
OnePlus Buds Z2
  • 4/7

OnePlus Buds Z2 की कीमत और उपलब्धता

OnePlus Buds Z2 को चीन में लॉन्च करने के बाद कंपनी ने इस डिवाइस को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. Buds Z2 को 99 डॉलर (लगभग 7500 रुपये) की कीमत पर अमेरिका में लॉन्च किया गया है. कंपनी ने इसे यूरोप में भी लॉन्च किया है. इसे व्हाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. 

OnePlus Buds Z2
  • 5/7

OnePlus ने इसको भारत लॉन्च को लेकर अभी प्लान नहीं बताया है. कंपनी ने Buds Z को भारत में लॉन्च किया था. इस वजह से माना जा रहा है कि Buds Z2 को भी देश में लॉन्च किया जाएगा. 

OnePlus Buds Z2
  • 6/7

OnePlus Buds Z2 के स्पेसिफिकेशन्स 

OnePlus Buds Z2 में 11mm ड्राइवर्स का यूज किया गया है. ये बेस-हैवी म्यूजिक प्रोड्यूस करता है. ये बैकग्राउंड नॉइज को 40 dB तक कम कर देता है. बेहतर कॉल क्वलालिटी के लिए इसमें तीन माइक सेटअप दिया गया है. 

OnePlus Buds Z2
  • 7/7

हर बड में 40mAh की बैटरी दी गई है. इसके चार्जिंग केस में 520mAh बैटरी का यूज किया गया है. कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी सिंगल चार्ज पर 38 घंटे तक चलती है. ये फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है. वॉटर और स्वेट से प्रोटेक्शन के लिए OnePlus Buds Z2 में IP55 रेटिंग दी गई है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.2 वर्जन का यूज किया गया है. 

Advertisement
Advertisement