scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus के इस ऐप से आसानी से मोबाइल और लैपटॉप के बीच कर सकेंगे फाइल शेयर

Clipt
  • 1/6

OnePlus की ओर से एक नया ऐप Clipt को लॉन्च किया गया है. Clipt को OneLabs ने बनाया है. ये ऐप क्लिपबोर्ड फंक्शनलिटी मल्टीपल डिवाइस पर देता है. इससे आप टेक्सट, इमेज और फाइल्स अपने फोन, टैब और लैपटॉप के बीच सेंड कर पाएंगें.

Clipt
  • 2/6

Clipt की मदद से यूजर्स अपने फोन से टेक्सट कॉपी करके अपने कंप्यूटर पर आसानी से पेस्ट कर सकते हैं. इससे फोन से कंप्यूटर पर टेक्सट भेजने के लिए किसी और सॉफ्टवेयर की मदद नहीं लेनी पड़ेगी. Clipt आपके गूगल ड्राइव अकाउंट का यूज करके टेक्सट, इमेज और फाइल को मल्टीपल डिवाइस में सेंड कर सकता है. 

Clipt
  • 3/6

इसके लिए दोनों डिवाइस में एक ही गूगल अकाउंट लॉगिन होना चाहिए. Clipt गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉयड ऐप के रूप में उपलब्ध है. इसके अलावा इसका क्रोम एक्सटेँशन भी Windows और Mac यूजर्स के लिए उपलब्ध है. OnePlus ने कहा है ये जल्द ही iOS यूजर्स के लिए भी इस ऐप को लॉन्च करेगा.

Advertisement
Clipt
  • 4/6

Clipt ऐप और क्रोम एक्सटेंशन आपके डिवाइस के बीच एक लिंक करने का काम करता है. Clipt ऐप की मदद से आप क्लिपबोर्ड को आसानी से कनेक्ट कर सकेंगे. एकबार ऐप इंस्टॉल हो जाने के बाद आप एक डिवाइस से कॉपी करके दूसरे में पेस्ट कर सकेंगे. इससे आप कई डिवाइस में आसानी से फाइल ट्रांसफर कर सकेंगे.

Clipt
  • 5/6

इस फाइल शेयरिंग ऐप से किसी मैसेज या फोटो को अपने को ईमेल करके शेयर करने की जरूरत को खत्म कर देगा. अभी काफी यूजर्स किसी मैसेज को ट्रांसफर करने के लिए उसको चैट ऐप से मैसेज या ईमेल करते हैं. इसको ये शेयरिंग ऐप आसानी से खत्म कर देगा. 

Clipt
  • 6/6

Clipt से आप बड़े साइज के फाइल को भी ट्रांसफर कर सकते हैं. ईमेल में जबकि ये लिमिट 25MB तक की है. जैसा पहले ही बताया गया है ये ऐप आपके Google Drive का यूज करके डेटा को ट्रांसफर करता है. इसके लिए आपको बस साइन इन करना होगा. 

Advertisement
Advertisement