OnePlus ने आखिरकार Harry Potter Limited Edition वॉच भारत में लॉन्च कर दिया है. इस नई लिमिटेड एडिशन स्मार्टवॉच को Warner Bros के कॉलेब्रेशन के साथ लॉन्च किया गया है. इस स्मार्टवॉच में दिए गए वॉच फेस Wizarding World of Harry Potter से इंस्पायर्ड हैं.
OnePlus Harry Potter Limited Edition स्मार्टवॉच की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है. यूजर्स अपनी सुविधानुसार वॉच UI को Gryffindor, Hufflepuff, Slytherin या Ravenclaw में चेंज कर सकते हैं. यूजर्स के पास Hogwarts crest या इसके silhouette को भी वॉच फेस लगाने का ऑप्शन रहेगा.
OnePlus Harry Potter Limited Edition वॉच को भारत में 16,999 रुपये में बेचा जाएगा. इसे 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से खरीदा जा सकता है. इसे OnePlus.in, OnePlus Store App, Red Cable Club ऐप और ऑफलाइन वनप्लस एक्सपीरिएंस स्टोर्स से बेचा जाएगा.
सेल ऑफर के तहत बायर्स को ICICI और Kotak Bank कार्ड्स के साथ 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा. कंपनी 20 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से अर्ली एक्सेस सेल भी वनप्लस स्टोर ऐप पर होस्ट करेगी. आपको बता दें कि ओरिजिनल वनप्लस वॉच को इस साल की शुरूआत में 16,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
OnePlus Harry Potter Limited Edition वॉच में 1.39-इंच HD AMOLED डिस्प्ले 454×454 पिक्सल स्क्रीन रेज्योलूशन के साथ दिया गया है. ये 110 से ज्यादा वर्कआउट्स मोड्स और कई हेल्थ फोक्सड फीचर्स जैसे SpO2 मॉनिटरिंग, स्ट्रेस डिटेक्शन, रैपिड पार्ट अलर्ट के साथ आती है.