scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus का 40-इंच वाला स्मार्ट टीवी भारत में लॉन्च, जानिए कब है पहली सेल

OnePlus TV 40Y1
  • 1/6

भारत में आज OnePlus ने अपने OnePlus TV 40Y1 को लॉन्च कर दिया. भारत में OnePlus का ये छठा टीवी है. OnePlus TV 40Y1 को कंपनी ने OnePlus TV Y सीरीज में उतारा है. कंपनी के अनुसार फर्स्ट टाइम बायर्स को ध्यान में रख कर इस 40-इंच स्मार्ट टीवी को बजट सेगमेंट में पेश किया गया है. 
 

OnePlus TV 40Y1
  • 2/6

OnePlus TV 40Y1 की कीमत और उपलब्धता


OnePlus TV 40Y1 की कीमत भारत में 23,999 रुपये रखी गई है. लॉन्च ऑफर के तौर पर कंपनी इसपर 2,000 रुपये का डिस्काउंट देगी. यानी आप इस टीवी को Flipkart पर सेल में डिस्काउंट के साथ 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 
 

OnePlus TV 40Y1
  • 3/6

OnePlus TV 40Y1 को फ्लिपकार्ट और OnePlus ऑनलाइन स्टोर पर उपलब्ध करवाया जाएगा. इसकी पहली सेल 26 मई को दोपहर 12 बजे से Flipkart पर शुरू होगी. 
 

Advertisement
OnePlus TV 40Y1
  • 4/6

OnePlus TV 40Y1 स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स


OnePlus TV 40Y1 में 40-इंच की LED-backlit LCD पैनल दी गई है. इसका रेज्योलूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. ये 93 परसेंट DCI-P3 color gamut, 93 परसेंट स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो के साथ आता है. ये टीवी प्लास्टिक बिल्ड के साथ आता है. OnePlus TV 40Y1 को टेबल पर या वॉल-माउंट किया जा सकता है. 
 

OnePlus TV 40Y1
  • 5/6

इस टीवी के साथ आने वाले स्टैंड के अलावा यूजर्स को वॉल-माउंट को अलग से खरीदना होगा. इस टीवी में 64-बिट चिपसेट 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लगा हुआ है. ये Android TV 9.0 Pie ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है. ऑडियो के लिए इसमें 2 x 10W (20W) स्पीकर्स Dolby Audio सपोर्ट के साथ दिए गए हैं.
 

OnePlus TV 40Y1
  • 6/6

इसमें OxygenPlay कंटेंट एग्रीगेशन सर्विस दी गई है. इसके अलावा ये पॉपुलर स्ट्रीमिंग, Google Chromecast, Google Assistant और Amazon Alexa को सपोर्ट करता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें सिंगल-बैंड WiFi, Bluetooth 5.0, 2 HDMI पोर्ट, 2 USB पोर्ट, RF, ऑप्टिकल डिजिटल ऑडियो पोर्ट, 3-in-1 AV कंपोजिट और एक Ethernet दिया गया है. 
 

Advertisement
Advertisement