चीनी स्मार्टफ़ोन मेकर OnePlus ने OnePlus 8T 5G के साथ दो नए इयरफोन्स भी लॉन्च किए हैं. OnePlus Bud Z और OnePlus Bullet Wireless Z - Bass Edition.
OnePlus Buds Z की क़ीमत 3,190 रुपये रखी गई है. ये OnePlus Buds का लाइट वर्जन है जिसे भारत में 4,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.
15 अक्टूबर से OnePlus.in और OnePlus स्टोर ऐप पर OnePlus Z के लिए प्री बुकिंग करा सकते हैं. प्री बुकिंग करने पर ये स्पेशल डिस्काउंट प्राइस 2,990 रुपये में मिलेगा.
Amazon India, Flipkart औऱ OnePlus के ऑफलाइन स्टोर पर OnePlus Buds z की प्री बुकिंग 26 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि इसकी सेल 2 नवंबर से होगी.
OnePlus Bullet Wireless Z - Bass Edition भारत के लिए ही लॉन्च किया गया है. इसकी कीमत 1,999 रुपये है. ये ब्लू और रेड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. 15 अक्टूबर से इसे भी कंपनी की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 16 अक्टूबर से इसे ऐमेजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट पर भी प्री बुक किया जा सकेगा. इसकी बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी.
OnePlus Buds Z फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
OnePlu Buds Z में 10mm ऑडियो ड्राइवर्स दिए गए हैं जो पावरफुल बेस जेनेरेट कर सकते हैं. ये IP55 डस्ट रेटेड और IPX4 वॉटर रेजिस्टेंट भी है. कंपनी ने कहा है कि ये सिंगल चार्ज करके पाँच घंटे तक का बैकअप दे सकता है.
इसके साथ एक केस भी दिया गया है जो जिसे फ़ुल चार्ज करके OnePlus Buds Z से 20 घंटे का बैकअप पाया जा सकता है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. 10 मिनट चार्ज करके तीन घंटे तक चला सकते हैं.
OnePlus Buds Z में Bluetooth 5.0 की कनेक्टिविटी दी गई है और इसे किसी भी स्मार्टफोन से कनेक्ट कर सकते हैं. हालाँकि कुछ फ़ीचर्स वन प्लस यूज़र्स के लिए ख़ास हैं. वॉयस कॉल्स और म्यूज़िक प्लेबैक के लिए बड्स में टच कंट्रोल भी दिया गया है.
OnePlus Bullet Wireless Z - Bass Edition फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
इस वायरलेस इयरफोन्स में 9.2mm के ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी के मुतबाकि इसमें इन्वायरमेंटल नॉयज कैंसिलेशन दिया गया है. इन इयरफोन्स के साथ Warp Charge का सपोर्ट है.