scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OnePlus Nord 2: कंपनी के अगले अफोर्डेबल स्मार्टफोन की डीटेल्स हुईं लीक

OnePlus Nord 2 leak
  • 1/7

OnePlus Nord CE 5G भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. लेकिन OnePlus Nord सीरीज के तहत OnePlus Nord 2 अब तक नहीं आया है. OnePlus Nord को कंपनी ठीक एक साल पहले लॉन्च किया था और अब ऐसा लग रहा है कि कंपनी OnePlus Nord 2 लॉन्च के लिए तैयार है. 

 

Photo: OnLeaks/91Mobiles

OnePlus Nord 2 leak
  • 2/7

OnePlus Nord 2 की डीटेल्स और तस्वीरें लीक हो चुकी हैं. आइए जानते हैं OnePlus के इस नए स्मार्टफोन में क्या खास होने वाला है. चूंकि OnePlus Nord सीरीज के तहत कंपनी अफोर्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च करती है. इसलिए OnePlus Nord 2 भारतीय यूजर्स के लिए खास हो सकता है. 

 

Photo: OnLeaks/91Mobiles

OnePlus Nord 2 leak
  • 3/7

OnePlus Nord 2 की अब तक जितनी तस्वीरें सामने आई हैं उनसे लग रहा है कि कंपनी इसे प्रीमियम टच दे रही है. OnePlus 9 सीरीज के तर्ज पर ही OnePlus Nord 2 का भी डिजाइन है, खास कर कैमरा मॉड्यूल देखन में OnePlus 9 सीरीज से मिलता जुलता ही लग रहा है. 

Photo: OnLeaks/91Mobiles

Advertisement
OnePlus Nord 2 leak
  • 4/7

पॉपुलर टिप्स्टर OnLeaks ने OnePlus Nord 2 के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बताया है. इस फोन में दो रियर कैमरे दिए जाएंगे. फोन का फ्रंट भी OnePlus 9 जैसा ही दिख रहा है. बॉटम में चिन है, लेकिन बेजल्स काफी कम हैं. इसे बेजल लेस कहना अतिश्योक्ति होगी. 

OnePlus Nord 2 leak
  • 5/7

OnePlus Nord 2 रेंडर की बात करें तो यहां देखा जा सकता है कि इसमें USB Type C पोर्ट दिया गया है. इसके अलावा डिस्प्ले में पंचहोल मिलेगा जहां सेल्फी कैमरा दिया जाएगा. जाहिर है इसमें वॉल्यूम रॉकर के अलावा स्लाइडर भी होगा जिससे फोन को म्यूट अनम्यूट कर सकेंगे. 

OnePlus Nord 2 leak
  • 6/7

OnePlus Nord 2 में MediaTek का चिपसेट दिया जा सकता है. अब तक कंपनी ने अपने स्मार्टफोन्स के लिए Qualcomm का ही प्रोसेसर यूज किया है. बताया जा रहा है कि इसमें MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट दिया जाएगा. इस फोन में 8GB रैम होगा और इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए जा सकते हैं. 

OnePlus Nord
  • 7/7

OnePlus Nord 2 में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा दिया जा सकता है. दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस होगा, जबकि 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर होने की भी उम्मीद है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. 

Advertisement
Advertisement