भारत में OnePlus TV Y-सीरीज में फिलहाल दो मॉडल्स- 32-इंच और 43-इंच मौजूद हैं. अब कंपनी इस सीरीज में 40-इंच का एक मॉडल पेश करने जा रही है. OnePlus TV 40Y1 को कंपनी की वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया है. कंपनी ने इस अपकमिंग के लिए लॉन्च डेट और स्पेसिफिकेशन्स की भी जानकारी दे दी है.
OnePlus TV 40-इंच को भारत में 24 मई 12 PM IST को लॉन्च किया जाएगा. इस नए टीवी मॉडल को Y सीरीज में 32-इंच और 43-इंच वाले मॉडल्स के बीच जगह दी जाएगी. OnePlus TV 40-इंच के स्पेसिफिकेशन्स 43-इंच वेरिएंट जैसे ही होंगे. हालांकि, इसकी स्क्रीन थोड़ी छोटी होगी और कीमत भी कम होने की पूरी उम्मीद है.
इस अपकमिंग वनप्लस टीवी मॉडल के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये डिस्प्ले में पतले बेजल्स, 93.8 परसेंट DCI-P3 कलर गेमट और FHD+ रिजोल्यूशन के साथ आएगा. इसमें डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W स्टीरियो स्पीकर मिलेगा. साथ ही 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 64-bit प्रोसेसर मौजूद होगा.
OnePlus TV 40-इंच टीवी एंड्रॉयड TV 9.0 पर चलेगा. इसमें गामा इंजन रहेगा. दावे के मुताबिक इससे अच्छी पिक्चर क्वालिटी मिलेगी. इस अपकमिंग टीवी में पॉपुलर OTT ऐप्स जैसे Netflix, Prime Video, Zee5, Disney+ Hotstar और SonyLiv जैसे का सपोर्ट मिलेगा.
साथ ही इस TV में क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल के लिए Alexa सपोर्ट मिलेगा. इसमें TV को रिमोट से कंट्रोल करने की जगह स्मार्टफोन से कंट्रोल करने के लिए OnePlus Connect का भी सपोर्ट मौजूद होगा.