OnePlus Nord CE 5G को भारत में 10 जून को लॉन्च किया जाएगा. साथ ही इस दिन OnePlus TV U1S की भी लॉन्चिंग की जाएगी. अब लॉन्च से पहले कंपनी ने OnePlus TV U1S के कुछ फीचर्स की जानकारी दे दी है.
कंपनी ने ऐमेजॉन इंडिया पर एक डेडिकेटेड पेज के जरिए अपकमिंग टीवी के कुछ फीचर्स के बारे में बताया है. अपकमिंग TV हैंड्स फ्री वॉयस कंट्रोल और सीमलेस कनेक्टिविटी के साथ आएगा.
जारी किए गए टीजर इमेज में देखा जा सकता है कि अपकमिंग TV में एक माइक्रोफोन और चार LED लाइट्स मौजूद होंगे. जो संभवत: TV को कमांड मिलने पर फ्लैश होंगे. साथ ही इसमें वनप्लस फोन के जरिए सीमलेस कनेक्टिविटी मिलेगी.
साथ ही ऐमेजॉन पर ये भी बताया गया है कि TV के साथ OnePlus Buds को स्मूद तरीके से इस्तेमाल किया जा सकेगा. इसी तरह TV को वनप्लस वॉच के जरिए एक टैप से ही कंट्रोल किया जा सकेगा. इन सबके साथ ही अपकमिंग टीवी में बेजललेस स्लिक डिजाइन भी देखने को मिलेगा. बाकी के कुछ फीचर्स 7 और 8 जून को बताए जाएंगे.
साथ ही आपको बता दें OnePlus TV U1S के स्पेसिफिकेशन्स हाल ही में लीक भी हुए थे. लीक से ये पता चला था कि इस टीवी को 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच वाले साइज में उतारा जाएगा. इस टीवी में 4K रेजोल्यूशन, 60Hz रिफ्रेश रेट और 300nits ब्राइटनेस के साथ आएगा.