OnePlus Watch Cobalt Limited Edition को शुक्रवार को लॉन्च कर दिया गया. ये नई वॉच मार्च में लॉन्च किए गए OnePlus Watch का स्पेशल वेरिएंट है. नई वॉच के मिडिल फ्रेम में ओरिजनल वनप्लस वॉच में दिए गए स्टेनलेस स्टील बिल्ड की जगह कोबाल्ट अलॉय दिया गया है. साथ ही इसमें सफायर ग्लास भी मौजूद है. स्पेशल एडिशन के बाकी स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं.
OnePlus Watch Cobalt Limited Edition की कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,200 रुपये) रखी गई है. फिलहाल शुरू में इसे चीन में उपलब्ध कराया गया है. इसकी बिक्री चीन में 17 मई से शुरू की जाएगी.
नए कोबाल्ट एडिशन की कीमत रेगुलर एडिशन की तुलना में ज्यादा रखी गई है. ओरिजनल OnePlus Watch Classic Edition की कीमत चीन में CNY 999 (लगभग 11,400 रुपये) रखी गई थी. जबकि, इसे भारत में मार्च में 14,999 रुपये की इंट्रोडक्टरी प्राइस में लॉन्च किया गया था.
आपको बता दें वनप्लस वॉच के कोबाल्ट एडिशन की घोषणा रेगुलर वेरिएंट के लॉन्च इवेंट के दौरान ही की गई थी. हालांकि, तब इसकी कीमत और उपलब्धता की जानकारी नहीं दी गई थी.
OnePlus Watch Cobalt Limited Edition के स्पेसिफिकेशन्स
कोबाल्ट एडिशन की खास बात ये है कि इसमें हाइपोएलर्जिक मटेरियल कोबाल्ट अलॉय दिया गया है. दावे के मुताबिक ये ट्रेडिशनल स्टेनलेस स्टील की तुलना में दोगुना मजबूत है और इसमें ज़ंग भी जल्दी नहीं लगेगा. साथ ही वनप्लस ने नई स्मार्टवॉच के साथ हैंडमेड लेदर स्ट्रैप को भी बंडल किया है. इससे यूजर्स को ज्यादा प्रीमियम फील मिलेगा. साथ ही स्पेशल तरीके से ट्रिटेड सफायर ग्लास भी दिया गया है.
डिजाइन के अलावा इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर वेरिएंट जैसे ही हैं. इसमें 1.39-इंच डिस्प्ले, 402mAh बैटरी और 4GB इंटरनल मेमोरी मिलेगी. वॉच में यूजर्स 500 सॉन्ग स्टोर भी कर पाएंगे. साथ ही इन-बिल्ट GPS सपोर्ट, 110 वर्कआउट मोड्स, ब्लड ऑक्सीजन सेंसर, हार्ट रेट मॉनिटर और ब्रीदिंग गाइड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.