OnePlus आखिरकार अपनी पहली स्मार्टवॉच की लॉन्च डेट की जानकारी दे दी है. ट्विटर पर पोस्ट किए गए 8 सेकेंड के वीडियो में कंपनी ने बताया है कि वनप्लस स्मार्टवॉच को भारत में 23 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
आपको बता दें कि कंपनी 23 मार्च को एक ग्लोबल इवेंट करने जा रही है, जिसमें नेक्स्ट-जनरेशन OnePlus 9 सीरीज के फ्लैगशिप फोन्स लॉन्च किए जाएंगे. इसी इवेंट में कंपनी की पहली स्मार्टवॉच को भी लॉन्च किया जाएगा.
Oneplus इंडिया अपनी अपकमिंग वॉच के लिए जो वीडियो टीजर जारी किया गया है, उसमें कुछ लोगों के पुराने कमेंट्स शामिल किए गए हैं. अलग-अलग लैंग्वेंज में किए गए कमेंट्स लोगों ने स्मार्टवॉच की लॉन्चिंग के बारे में पूछा है. इसी टीजर में एक कमेंट 'कब आएगी वॉच वनप्लस की...' को भी शामिल किया गया है.
You asked for it. You're getting it.
— OnePlus India (@OnePlus_IN) March 12, 2021
हालांकि, कंपनी द्वारा जारी किए टीजर वीडियो में अपकमिंग OnePlus वॉच के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. टीजर से केवल ये समझ में आ रहा है कि वॉच में राउंड डायल मिलेगा. इसकी जानकारी कंपनी ने पुराने टीजर्स में दे दी थी. उम्मीद है कि इसमें AMOLED पैनल मिलेगा.
पूरी संभावना है कि ये वॉच Google के Wear OS पर चलेगी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स से ये जानकारी भी सामने आई थी कि इसमें कंपनी का खुद का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल सकता है. साथ ही दूसरे स्मार्टवॉच की ही तरह इसमें हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर और स्लीप ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए जा सकते हैं.
चर्चा ऐसी भी है कि इसमें स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया जा सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस वॉच में स्नैपड्रैगन वियर 4100 प्रोसेसर मिलेगा. उम्मीद है कि कंपनी दो स्मार्टवॉच मॉडल्स लॉन्च कर सकती है. एक कीमत 10 हजार रुपये के आसपास और दूसरी की कीमत 15,000 रुपये तक रखी जा सकती है. हाल ही में कंपनी ने 2,499 रुपये में नए फिटनेस बैंड को भी लॉन्च किया था.