scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Google का दबदबा होगा खत्म? OpenAI का SearchGPT बदल सकता है पूरा खेल

OpenAI
  • 1/7

ChatGPT के लॉन्च करने बाद OpenAI लगातार नए फीचर्स को इस प्लेटफॉर्म पर जोड़ रही है. कंपनी ने अब SearchGPT को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया है. SearchGPT को OpenAI के कटिंग एज लैंग्वेज मॉड्यूल पर तैयार किया गया है, जिसका काम बेहतर सर्च रिजल्ट देना है. 

OpenAI
  • 2/7

इसका काम यूजर्स की जरूरत को समझना और एकुरेट जानकारी उस तक पहुंचाना है. किसी कॉम्प्लेक्स टॉपिक पर भी SearchGPT यूजर्स को इंटरनेट पर उलपब्ध जानकारी को सिंप्लिफाई करके बताएगा. इस प्लेटफॉर्म के आने के बाद Google के भविष्य पर भी सवाल उठने लगा है. 

OpenAI
  • 3/7

जहां गूगल पर आप कुछ भी सर्च करते हैं, तो आपको तमाम लिंक्स मिलते हैं. हालांकि, कंपनी ने अब AI बेस्ड समरी ऑफर करना शुरू कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ ChatGPT के सभी यूजर्स के लिए OpenAI ने SearchGPT का ऐलान कर दिया है. कंपनी ने इसके बारे में एक ब्लॉगपोस्ट जारी कर जानकारी दी है.

Advertisement
OpenAI
  • 4/7

कंपनी ने ब्लॉगपोस्ट में लिखा, 'आपको फास्ट और टाइम पर अपने सवाल का जवाब मिलेगा. साथ ही आपको उससे जुड़ी वेब सोर्स के लिंक भी मिलेंगे. पहले इन लिंक्स के लिए सर्च इंजन पर जाना होता था. इसकी मदद से आपको लेटेस्ट सपोर्ट्स स्कोर, न्यूज, स्टॉक कोट्स और दूसरे डिटेल्स सर्च कर सकेंगे. आप क्या पूछते हैं, इसके आधार पर ChatGPT वेब पर आपके लिए सर्च करके रिजल्ट देगा.'

OpenAI
  • 5/7

SearchGPT ट्रेडिशनल कीवर्ड मैचिंग एग्लोरिद्म के आगे की कहानी है. ये आपके पूछे सवाल को समझता है और उसके आधार पर इंटरनेट पर मौजूद जानकारी आप तक पहुंचाता है. ये AI बेस्ड सर्च इंजन लंबे-लंबे आर्टिकल को आप तक समराइज करके पहुंचाता है. इससे आपका वक्त और मेहनत दोनों बचती है. 

OpenAI
  • 6/7

SearchGPT को मोबाइल डिवाइसेस के लिए कस्टमाइज किया जा सकता है. इससे आपको बेहतर सर्च एक्सपीरियंस मिलेगा. यूजर्स SearchGPT को अपने वेब ब्राउजर में भी इंटीग्रेट कर सकते हैं और इसे डिफॉल्ट सर्च इंजन भी बना सकते हैं. 

OpenAI
  • 7/7

कंपनी ने अपने ब्लॉगपोस्ट में जानकारी दी,  'ये फीचर ChatGPT.com पर उपलब्ध है. आप इसे डेस्कटॉप और मोबाइल ऐप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इस फीचर का एक्सेस ChatGPT Plus और टीम यूजर्स के साथ वेटलिस्ट यूजर्स को मिलेगा. एंटरप्राइसेस को इसका एक्सेस अगले हफ्ते तक मिलेगा.' 

Advertisement
Advertisement