scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

OpenSea की खामी, स्कैमर्स ने बहुत सस्ते में खरीदी NFT, कई लाख के फायदे पर बेची

opensea nft
  • 1/6

NFT मार्केट प्लेस OpenSea की एक दिक्कत का फायदा उठाकर स्कैमर्स ने मोटा पैसा कमाया है. इस दिक्कत की मदद से स्कैमर्स ने NFTs को उनकी लिस्टिंग से काफी कम कीमत पर खरीदा और फिर उन्हें कई गुना ज्यादा कीमत पर बेच दिया है. कई रिसर्चर्स और डेवलपर्स ने इस समस्या को लेकर सवाल किए हैं. इसकी मदद से कुछ यूजर्स की NFT को बेहद कम कीमत पर खरीदा जा रहा है, जबकि इनकी कीमत कई हजार डॉलर है.

opensea nft
  • 2/6

इस समस्या की जानकारी तब हुई जब TBALLER नाम से NFT कलेक्टर का Bored Ape #9991 सिर्फ .77 ETH या 1,775 डॉलर की कीमत पर बिक गया. इसकी जानकारी यूजर ने ट्विटर पर सोमवार को दी है. इसके तुरंत बाद ही खरीदार ने इस NFT को 84.2 ETH लगभग 2 लाख डॉलर की कीमत पर बेच दिया.

opensea nft
  • 3/6

क्रिप्टोकरेंसी एनालिसिस फर्म Elliptic के मुताबिक, सोमवार की सुबह कम से कम तीन अटैकर्स ने लगभग 10 लाख डॉलर से ज्यादा की मार्केट वैल्यू की NFTs को खरीदा. फर्म ने बताया कि इस दिक्कत की मदद से एक स्कैमर ने 1,33,000 डॉलर खर्च करके सात NFT खरीदी और उन्हें तुरंत ही 9,34,000 डॉलर की कीमत पर बेच दिया.

Advertisement
opensea nft
  • 4/6

यह दिक्कत OpenSea के लिस्टिंग के तरीके की वजह से हुई है. Rotem Yakir नाम के एक DeFi डेवलपर ने ट्विटर पर बताया कि Ethereum Blockchain पर कुछ भी करने के लिए Gas की जरूरत होती है, इसलिए OpenSea ज्यादातर फंक्शन को इंटरनल या ऑफ-चेन करता है. OpenSea पर सेल के लिए NFT को लिस्ट करते हुए वेंडर को ऑफ-चेन डेटा साइनऑफ करना होता है, जो एक निश्चित कीमत पर NFT की बिक्री को कन्फर्म करता है. 

opensea nft
  • 5/6

सेल के बाद लिस्टिंग को कैंसल करने के लिए Blockchain को सेंड करके फाइनलाइज करना होता है. अगर ऐसा नहीं किया जाए, तो पिछली लिस्टिंग के डेटा का इस्तेमाल सेल में किया जा सकता है. अगर आप सिर्फ NFT को एक वॉलेट से दूसरे वॉलेट में ट्रांसफर करते हैं और ब्लॉकचेन के लिए कैंसिलेशन मैसेज नहीं भेजते हैं, तो पुराना लिस्टिंग प्राइस कैंसल नहीं होता है.

opensea nft
  • 6/6

OpenSea ने ये जानकारी नए यूजर्स की गाइड में दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो स्कैमर्स ने इसी कमी का फायदा उठाकर कम कीमत पर इन NFTs को खरीदा है. हालांकि, OpenSea ने इस मामले में अभी कोई जानकारी नहीं दी है.

Advertisement
Advertisement