scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Oppo A74 5G स्मार्टफोन भारत में आज होगा लॉन्च, मिलेगी 90Hz रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन

Oppo A74 5G
  • 1/6

Oppo A74 5G को आज (20 अप्रैल) भारत में लॉन्च किया जाएगा. इस नए ओप्पो फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया जाएगा. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पहले कंबोडिया और थाईलैंड में भी लॉन्च किया है. हालांकि, ऐसी चर्चा है कि इंडियन वेरिएंट के स्पेसिफिकेशन्स थोड़े अलग होंगे. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

Oppo A74 5G
  • 2/6

Oppo A74 5G को भारत में आज दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा. इस अपकमिंग फोन के लिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर एक डेडिकेटेड पेज बनाया गया है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि लॉन्च इवेंट होगा और इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी या नहीं. लॉन्च के बाद इस नए फोन की बिक्री Amazon से ही की जाएगी.

Oppo A74 5G
  • 3/6

ओप्पो ने पिछले हफ्ते एक प्रेस नोट के जरिए जानकारी दी थी कि Oppo A74 5G की कीमत 20,000 रुपये के अंदर रखी जाएगी. थाईलैंड में Oppo A74 5G के सिंगल 6GB + 128GB वेरिएंट को THB 8,999 (लगभग 21,600 रुपये) रखी गई है. इसे वहां फ्लूइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

Advertisement
Oppo A74 5G
  • 4/6

Oppo A74 5G के संभावित स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी ने ये कंफर्म कर दिया है कि  इस नए फोन में पंच-होल डिजाइन के साथ 90Hz हायपर-कलर स्क्रीन मिलेगी. साथ ही इस फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा. हालांकि, बाकी स्पेसिफिकेशन्स के बारे में कंपनी ने फिलहाल जानकारी नहीं दी है.

Oppo A74 5G
  • 5/6

एक टिप्स्टर हाल ही में सजेस्ट किया था कि भारत में Oppo A74 5G में AMOLED नहीं बल्कि LCD पैनल दिया जाएगा. साथ ही ये भी जानकारी मिली है कि इस फोन के रियर में 48MP प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया जाएगा. इस सेटअप के बाकी दो कैमरे 2MP वाले होंगे. साथ ही इसमें 8MP प्राइमरी सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है.

Oppo A74 5G
  • 6/6

बाकी मार्केट्स में लॉन्च किए गए वेरिएंट में AMOLED डिस्प्ले, क्वॉड कैमरा सेटअप और 16MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. हालांकि, बाहर के वेरिएंट्स में दिया गया  क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर और 5,000mAh की बैटरी भारत में भी दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement