scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Oppo के साथ हो रहा है OnePlus का मर्जर, कंपनी का बड़ा ऐलान

OnePlus Oppo merger
  • 1/7

OnePlus और Oppo का मर्जर हो रहा है. हालांकि दोनों चीन की ही कंपनियां हैं और बीबीके इलेक्ट्रॉनिक्स के तहत ही आती हैं. लेकिन ये कंपनियां हर मार्केट में इंडिपेंडेंट काम करती हैं. 

OnePlus Oppo merger
  • 2/7

आपको बता दें कि लगभग पांच महीने पहले Oppo और OnePlus ने अपने रिसर्च एंड डेवेलपमेंट यानी R&D टीम का मर्जर कर लिया था. अब मर्जर का दायरा बढ़ चुका है और दोनों कंपनियां आपस में मर्ज हो रही हैं. 

OnePlus Oppo merger
  • 3/7

हालांकि अब भी OnePlus इंडिपेंडेंट काम करती रहेगी और ब्रांड नेम भी जारी रहेगा. लेकिन दोनों कंपनियां एक दूसरे के साथ रिसोर्स और टीम्स शेयर करेंगी. पहले भी ये कंपनियां मिल कर काम करती रही हैं, लेकिन अब ये खुले तौर पर होगा. 

Advertisement
OnePlus Oppo merger
  • 4/7

अगर आपने वन प्लस का स्मार्टफोन या कोई दूसरा डिवाइस हाल में खरीदा है तो बॉक्स के पीछे Oppo लिखा होता है. बहरहाल, एक स्टेटमेंट में कंपनी ने कहा है कि इस मर्जर का मतलब ये है कि यूजर्स के लिए बेहतर प्रोडक्ट्स बनाने के लिए दोनों कंपनियां आपस में रिसोर्स शेयर करेंगी. 

OnePlus oppo merger
  • 5/7

कंपनी ने कहा है कि इस मर्जर की वजह से ज्यादा इफिशिएंसी के साथ काम होगा, उदाहरण के तौर पर ज्यादा फास्ट और स्टेबल सॉफ्टवेयर अपडेट्स मिलेंगे. आपको बता दें कि OnePlus 9 सीरीज के लॉन्च के साथ ही चीन में कंपनी ने अपना मोबाइल ओएस Hyderogen OS न दे कर Oppo स्मार्टफोन में दिया जाने वाला मोबाइल ओएस दिया है. 

OnePlus oppo merger
  • 6/7

हालांकि ये सिर्फ चीन में ही किया गया है और भारत में OnePlus 9 सीरीज को Oxygen OS के साथ ही पेश किया गया. भारत में Oxygen OS को लोग काफी पंसद करते हैं, लेकिन अगर मर्जर के बाद OnePlus स्मार्टफोन्स में Oppo का Color OS दिया जाने लगा तो इसे शायद यहां के यूजर्स पसंद न करें. 


 

OnePlus oppo merger
  • 7/7

OnePlus और Oppo के इस मर्जर पर OnePlus के सीईओ ने अपने ब्लॉग में कहा है कि ये मर्जर वन प्लस के साथ ही यूजर्स के लिए बेहतरीन साबित होगा. आने वाले समय में देखने दिलचस्प होगा इसे यूजर्स पसंद करेंगे या नहीं. 

Advertisement
Advertisement