scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Oppo Reno 5 Pro, Enco X की सेल भारत में शुरू, जानें ऑफर्स और फीचर्स

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 1/6

Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X ईयरबड्स की बिक्री भारत में शुरू कर दी गई है. इन दोनों ही डिवाइसेज को भारत में इसी हफ्ते लॉन्च किया गया था. Reno 5 Pro 5G को क्वॉड कैमरा सेटअप और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 2/6

Oppo Reno 5 Pro 5G के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत देश में 35,990 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे एस्ट्रल ब्लू और स्टारी ब्लैक कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट और देश के प्रमुख रिटेल स्टोर्स के जरिए की जा रही है. वहीं, Oppo Enco X की कीमत 9,990 रुपये रखी गई है और इसे ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन्स में खरीदा जा सकता है.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 3/6

ऑफर्स:

ग्राहकों को HDFC बैंक और ICICI बैंक कार्ड्स पर 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा. साथ ही ग्राहक फेडरल बैंक कार्ड्स और बैंक ऑफ बड़ौदा कार्ड्स पर भी 2,500 रुपये तक कैशबैक का लाभ ले सकेंगे. Paytm के जरिए फोन खरीदने वाले ग्राहकों को उनके पेटीएम वॉलेट में 11 प्रतिशत इंस्टैंट कैशबैक भी मिलेगा.

Advertisement
Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 4/6

ओप्पो द्वारा 12 महीने के लिए 120GB की क्लाउड सर्विस भी दी जाएगी. इसी तरह Enco X ईयरबड्स के लिए 1,000 रुपये का बंडलिंग ऑफर भी उपलब्ध है. साथ ही मौजूदा ओप्पो ग्राहकों को एक्सटेंडेड वॉरंटी, अपग्रेड बोनस और स्पेशल EMI स्कीम जैसे बेनिफिट्स भी मिलेंगे.

Oppo Enco X
  • 5/6

Oppo Reno 5 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ColorOS 11.1, 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 pixels) OLED डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 65W SuperVOOC 2.0 फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,350mAh की बैटरी दी गई है.

Oppo Enco X
  • 6/6

Oppo Enco X के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी साउंड ट्यूनिंग Dynaudio ने की है और इसमें कंपनी का लेटेस्ट  DBEE 3.0 साउंड सिस्टम दिया गया है. इनल बड्स में 11mm और 6mm के ड्राइवर्स मौजूद हैं. इनमें LHDC, AAC और SBC ऑडियो कोडेक्स का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इनमें एक्टिव नॉयस कैंसेलेशन का भी फीचर मौजूद है.

 

Advertisement
Advertisement