scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Oppo Reno 5 Pro 5G भारत में आज हो रहा है लॉन्च, मिलेगा फास्ट चार्जिंग सपोर्ट

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 1/5

Oppo Reno 5 Pro 5G को भारत में आज लॉन्च किया जा रहा है. कंपनी का यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन 90Hz डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर के साथ आता है. इसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था. Oppo Reno 5 5G के साथ ही Oppo Enco X ट्रूली वायरलेस ईयरबड्स की भी लॉन्चिंग आज भारत में की जाएगी.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 2/5

Oppo Reno 5 Pro 5G और Oppo Enco X को आज 12:30pm पर लॉन्च किया जाएगा. इवेंट की लाइवस्ट्रीमिंग ओप्पो के यूट्यूब चैनल के जरिए की जाएगी.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 3/5

Oppo Reno 5 Pro 5G की भारतीय कीमत का ऐलान इवेंट के दौरान किया जाएगा. हालांकि, हमें चीन वाली कीमत पता है. पिछले महीने चीन में इस फोन को CNY 3,399 (लगभग 38,400 रुपये) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत 8GB + 128GB वेरिएंट के लिए है.

Advertisement
Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 4/5

इस फोन को चीन में ऑरोरा ब्लू, मूनलाइट नाइट और स्टारी नाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया था. इसी तरह Oppo Enco X की कीमत चीन में CNY 999 (लगभग 11,300 रुपये) रखी गई थी. इसे वहां पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था.

Oppo Reno 5 Pro 5G
  • 5/5

Oppo Reno 5 Pro 5G के मेजर स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें ColorOS 11.1, 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.55-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 1000+ प्रोसेसर, 64MP क्वॉड कैमरा सेटअप, 32MP सेल्फी कैमरा और  65W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,300mAh की बैटरी दी गई है.

 

Advertisement
Advertisement