scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

वेबसाइट क्रैश, नहीं हो रहे हैं पैन-आधार लिंक, कल से लगेगी पेनाल्टी

PAN AADHAAR LINK
  • 1/6

PAN Card को आधार से लिंक करने की आज आखिरी तारीख है. सोशल मीडिया पर लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि वेबसाइट क्रैश कर गई है. पैन कार्ड से आधार लिंक हुआ की नहीं ये चेक करने के लिए एक वेबसाइट है. ये वेबसाइट फिलहाल डाउन है. 

PAN AADHAAR LINK
  • 2/6

कई लोग सोशल मीडिया पर ये भी शिकायत कर रहे हैं कि incometaxindiaefiling की वेबसाइट भी रूक रूक कर क्रैश हो जा रही है जिससे पैन आधार लिंक नहीं हो पा रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वेबसाइट से पैन आधार लिंक करने का लिंक ही हटा लिया गया है.  

PAN AADHAAR LINK
  • 3/6

इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ये मांग कर कर रहे हैं कि पैन और आधार लिंक करने की तारीख बढ़ा दी जाए. वेबसाइट लोड होने में भी समस्या हो रही है. ट्विटर पर PAN ट्रेंड भी करने लगा है. 

Advertisement
PAN AADHAAR LINK
  • 4/6

इतना ही नहीं, बैंकों की तरफ से कल से लोगों को लिंक भेजा जा रहा था. इस मैसेज में कहा गया था कि इस लिंक पर क्लिक करके आप ये चेक कर सकते हैं कि पैन-आधार लिंक हुए हैं की नहीं. 

PAN AADHAAR LINK
  • 5/6

सुबह तक ये वेबसाइट काम करती रही, लेकिन इसके बाद से ये वेबसाइट काम नहीं कर रही है. इस वेबसाइट के यूआरएल में www के बाद 1 लिखा है. यानी www1. इस वजह से कई लोग इसे फेक भी समझ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कंपनियां सेफ्टी और सर्वर पर लोड ज्यादा होने की वजह से यूआरएल में www के आगे 1 लगा देती हैं. 

PAN AADHAAR LINK
  • 6/6

क्या हो अगर आज पैन से आधार को लिंक नहीं किया? आपको बता दें कि 31 मार्च यानी आज पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो 1,000 रुपये का फाइन लगाया जा सकता है. हाल ही में बिल भी आया है जिसमें कहा गया है कि आधार से पैन लिंक नहीं कराना पर 1,000 रुपये की पेनाल्टी लग सकती है. 

Advertisement
Advertisement