PAN Card को आधार से लिंक करने की आज आखिरी तारीख है. सोशल मीडिया पर लोग ये शिकायत कर रहे हैं कि वेबसाइट क्रैश कर गई है. पैन कार्ड से आधार लिंक हुआ की नहीं ये चेक करने के लिए एक वेबसाइट है. ये वेबसाइट फिलहाल डाउन है.
कई लोग सोशल मीडिया पर ये भी शिकायत कर रहे हैं कि incometaxindiaefiling की वेबसाइट भी रूक रूक कर क्रैश हो जा रही है जिससे पैन आधार लिंक नहीं हो पा रहे हैं. कुछ लोगों का ये भी कहना है कि वेबसाइट से पैन आधार लिंक करने का लिंक ही हटा लिया गया है.
Not be able to link my PAN & Aadhaar, have you guys done it? If yes pls let me know the process, link has been removed from the website.@narendramodi @nsitharamanoffc @AmitShah #PANcard pic.twitter.com/6fd3vFqVLz
— Harsh Vardhan (@h_vrdhn) March 31, 2021
इसके बाद से सोशल मीडिया पर लोग ये मांग कर कर रहे हैं कि पैन और आधार लिंक करने की तारीख बढ़ा दी जाए. वेबसाइट लोड होने में भी समस्या हो रही है. ट्विटर पर PAN ट्रेंड भी करने लगा है.
@UIDAI @IncomeTaxIndia all websites links are down from this afternoon #PANcard #AadharPanLink
— ... అబ్బాయి గారు (@imnotpolitical) March 31, 2021
इतना ही नहीं, बैंकों की तरफ से कल से लोगों को लिंक भेजा जा रहा था. इस मैसेज में कहा गया था कि इस लिंक पर क्लिक करके आप ये चेक कर सकते हैं कि पैन-आधार लिंक हुए हैं की नहीं.
ATTENTION EVERYONE
— Shivam Bansal- CA Aspirant (@Shivam9596) March 31, 2021
Last Day belongs to the Department, not to the assessee.
Be Ready to Pay the Penalty
#AadharPanLink #PANcard #Aadhaar #Extend_Due_Dates pic.twitter.com/TK2RQTXpUP
सुबह तक ये वेबसाइट काम करती रही, लेकिन इसके बाद से ये वेबसाइट काम नहीं कर रही है. इस वेबसाइट के यूआरएल में www के बाद 1 लिखा है. यानी www1. इस वजह से कई लोग इसे फेक भी समझ रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. कंपनियां सेफ्टी और सर्वर पर लोड ज्यादा होने की वजह से यूआरएल में www के आगे 1 लगा देती हैं.
Link aadhar tab is removed from income tax website
— Abhishek (@itsAbhi23_) March 31, 2021
Income tax website is down.@IncomeTaxIndia
#PANcard
क्या हो अगर आज पैन से आधार को लिंक नहीं किया? आपको बता दें कि 31 मार्च यानी आज पैन को आधार से लिंक नहीं किया तो 1,000 रुपये का फाइन लगाया जा सकता है. हाल ही में बिल भी आया है जिसमें कहा गया है कि आधार से पैन लिंक नहीं कराना पर 1,000 रुपये की पेनाल्टी लग सकती है.
#PANcard@Income TaxIndia
— N@azi (@Nazi83872280) March 31, 2021
Since Morning I'm trying but all the time I'm facing the same issue. What the next we have to do? pic.twitter.com/BHmF6rMTbj