Covid-19 वैक्सीनेशन लेने के लिए Paytm ने अपनी सर्विस को लॉन्च किया है. इसकी मदद से Paytm से भी कोरोना वैक्सीनेशन स्लॉट को बुक किया जा सकता है. इसके लिए आप Paytm ऐप का यूज कर सकते हैं.
पास के Covid-19 वैक्सीनेशन सेंटर को Paytm ऐप में देखा जा सकता है. ऐप में सेंटर और स्लॉट दो वैक्सीन टाइप Covaxin और Covishield के लिए दिखाए जाएंगे. CoWin के बाद अब Paytm ऐप से भी यूजर्स को इसकी सर्विस दी जा रही है.
अभी तक CoWin पोर्टल या Aarogya Setu ऐप की मदद से वैक्सीन को बुक किया जा सकता था. अब इसमें Paytm का नाम भी जुड़ गया है. इससे पहले Paytm पर वैक्सीन फाइंडर सर्विस दी गई थी. आइए आपको बताते हैं किस तरह आप Paytm की मदद से वैक्सीन बुक कर सकते हैं.
यूजर वैक्सीन स्लॉट Paytm ऐप में मौजूद Covid-19 Vaccine Slot Finder में जाकर बुक कर सकते हैं. इससे पहले ये ऑप्शन सिर्फ वैक्सीन स्लॉट को खोजने के लिए दिया गया था. इसके थर्ड स्टेप में कहा गया है वैक्सीन को इससे बुक किया जा सकता है.
यूजर्स पहले पास के सेंटर्स को सर्च कर सकते हैं. इसके लिए वो PIN कोड या जिले के नाम से सर्च कर सकते हैं. इसके बाद वो ऐज ग्रुप के हिसाब से जैसे 18 से 44 या 45+ से ऊपर के लिए ऑप्शन को फिल्टर कर सकते हैं.