scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च, मिलेंगे कैशबैक, ऑफर और इंश्योरेंस

Paytm SBI Credit Card
  • 1/8

चीनी कंपनी Ali Baba बैक्ड Paytm ने SBI Card के साथ मिल कर कॉन्टैक्टलेस Paytm SBI क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है. कार्ड दो वेरिएंट में होंगे और इसके अलग अलग बेनिफिट्स होंगे. 

Paytm SBI Card SELECT
  • 2/8

हाल ही में Paytm ने ऐलान किया था कि कंपनी बैंकों के साथ पार्टनरशिप करके Paytm Credit Card लॉन्च करेगी. अब Paytm क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है.

Paytm SBI Card offer
  • 3/8

Paytm SBI कार्ड दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है - Paytm SBI और Paytm SBI Card SELECT है. ये दोनों VISA कार्ड्स होंगे. पेटीएम के मुताबिक़ क्रेडिट कार्ड को पूरी तरह ऐप से मैनेजर किया जा सकेगा.

Paytm SBI Card SELECT के साथ Paytm First की मेंबर्शिप फ्री मिलेगी. इसके साथ ही 750 रुपये का कैशबैक भी मिलेगा.

Paytm SBI Card के साथ Paytm First की मेंबर्शिप मिलेगी.

Advertisement
Paytm SBI Card launch
  • 4/8

Paytm SBI Credit Card के साथ मिलेंगे ये ऑफर्स

— Paytm पर 5% का कैशबैक मिलेगा. इनमें मूवी टिकट्स, पेटीएम मॉल शॉपिंग और ट्रैवल टिकट शामिल होंगे. बस, ट्रेन और फ़्लाइट टिकट पर भी मिलेगा कैशबैक.

Paytm SBI Card feature
  • 5/8

Paytm ऐप से मोबाइल रिचार्ज, युटिलिटी बिल्स पेमेंट करने पर 2% का कैशबैक दिया जाएगा. दूसरे ऑनलाइन और ऑफ़लाइन ट्रांजैक्शन पर 1% तक का कैशबैक मिलेगा.

Paytm SBI Card offer
  • 6/8

Paytm SBI Card और Paytm SBI SELECT कार्ड के लिए पेटीएम ऐप के जरिए आवेदन कर सकते हैं. Paytm SBI Card के लिए सालाना 499 रुपये लगेंगे, जबकि Paytm SBI Card SELECT के लिए 1,499 रुपये सालाना लगेंगे.

Paytm SBI Card cashabck
  • 7/8

Paytm क्रेडिट कार्ड के दो कलर वेरिएंट्स होंगे जिनमें से कस्टमर्स एक चुन सकते हैं. कार्ड के साथ 2 लाख रुपये तक का साइबर फ़्रॉड इंश्योरेंस भी दिया जाएगा.

Paytm Credit Card
  • 8/8

कंपनी ने कहा है कि इस कार्ड को वन टच ऐक्सेस किया जा सकता है. ऐप के ज़रिए इसे ब्लॉक या अन ब्लॉक आसानी से कर सकते हैं. ऐप से ही क्रेडिट लिमिट भी मैनेज कर सकेंगे.

Advertisement
Advertisement