scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

बिल्ट-इन पावरबैंक के साथ Philips के नए TWS ईयरबड्स लॉन्च, इतनी है कीमत

Philips SBH2515BK/10
  • 1/6

Philips ब्रैंड लाइसेंसी TPV टेक्नोलॉजी ने अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स पोर्टफोलियो को भारत में विस्तार दिया है और कंपनी ने दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं. ये मॉडल्स  Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK हैं. दोनों Philips TWS ईयरबड्स में मल्टी-फंक्शन बटन दिए गए हैं. SBH2515BK/10 इमरजेंसी में बतौर पावर बैंक भी काम करेगा.

Philips SBH2515BK/10
  • 2/6

Philips SBH2515BK/10 TWS ईयरबड्स की कीमत 9,999 रुपये और Philips TAT3225BK की कीमत 7,990 रुपये रखी गई है. हालांकि, 9 अगस्त तक फ्लिपकार्ट पर दोनों को स्पेशल ऑफर वाली कीमत में उपलब्ध कराया गया है. ऐसे में ग्राहक Philips SBH2515BK/10 को 4,999 रुपये में और TAT3225BK 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं.

Philips SBH2515BK/10
  • 3/6

Philips SBH2515BK/10 के स्पेसिफिकेशन्स

इन बड्स में पैसिव नॉयज कैंसिलेशन इनेबल करने के लिए ओवर-शेप वाले ट्यूब के साथ 6mm नियोडिमियम एकुस्टिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. इस डिवाइस में मोनो मोड भी दिया गया है, ताकी यूजर्स ड्राइविंग करते समय या पब्लिक ट्रांसपोर्ट से जाते समय एंबिएंट साउंड को भी सुन सकें. 

Advertisement
Philips TAT3225BK
  • 4/6

कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v5.0 का सपोर्ट दिया गया है. साथ ही इसमें इंस्टैंट ब्लूटूथ पेयरिंग सपोर्ट भी दिया गया है. Philips SBH2515BK/10 की खास बात ये है कि इसके चार्जिंग केस में 3,350mAh की बैटरी दी गई है.

Philips TAT3225BK
  • 5/6

ऐसे में इमरजेंसी में फोन चार्ज करने के लिए पावरबैंक की तरह भी काम करेगा. कंपनी के दावे के मुताबिक सिंगल चार्ज में यूजर्स को इससे 110 घंटे से ज्यादा का टाइम मिलेगा.

Philips TAT3225BK
  • 6/6

Philips TAT3225BK के स्पेसिफिकेशन्स

इस डिवाइस में 13mm ड्राइवर्स दिए गए हैं और यहां कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट मौजूद है. स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस के लिए ये IPX4 रेटेड है. कंपनी के दावे के मुताबिक, यूजर्स को चार्जिंग केस के जरिए टोटल 24 घंटे तक की बैटरी यूजर्स को मिलेगी.

Advertisement
Advertisement