Playgo Dualpods वायरलेस ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. Playgo Dualpods ईयरबड्स की कीमत 1,799 रुपये रखी गई है. इसे ई-कॉमर्स साइट Amazon, Flipkart के अलावा Play की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीदा जा सकता है.
Playgo Dualpods में 6mm एनहेंस्ड Bass Extra Loud (EBE) ड्राइवर्स दिए गए हैं. ये हाई-सेंसिटिव ड्राइवर एनहेंस्ड साउंड परफॉर्मेंस म्यूजिक सुनते समय देते हैं. इन ड्राइवर्स की वजह से हाई-बेस ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है.
Playgo Dualpods इन-ईयर डिजाइन के साथ आता है जो कान में अच्छे से फिट हो जाता है. इसमें प्रीमियम ग्रेड माइक्रोफोन दिया गया है जो कॉलिंग के दौरान क्लियर वॉयस इनपुट और आउटपुट डिलीवर करते हैं.
ये डिवाइस Alexa, Siri और Google Assistant जैसे वॉयस असिस्टेंट को सपोर्ट करता है. यूजर्स ईयरबड्स की मदद से कॉल को एक्सेप्ट और रिजेक्ट कर सकते हैं. इसमें दिए गए स्लाइट टच से यूजर वॉल्यूम को भी कंट्रोल कर सकते हैं.
Playgo Dualpods को Galaxy Black, Teal Green और Space Grey कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. कंपनी का दावा है इसकी बैटरी चार्जिंग केस के साथ 30 घंटे तक चलती है. इसे सिंगल चार्ज पर 5 घंटे तक यूज किया जा सकता है.