scorecardresearch
 
Advertisement
टेक न्यूज़

PM मोदी ने लॉन्च किया डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म e-RUPI, जानें क्या है ये और कैसे करेगा काम

Narendra Modi
  • 1/8

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म को लॉन्च कर दिया. इस लॉन्च को आज शाम 4:30 बजे किया गया. देश में COVID-19 की स्थिति को देखते हुए e-RUPI को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लॉन्च किया गया.

Digital Payment
  • 2/8

e-RUPI एक आने वाला डिजिटल पेमेंट ऐप है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर डेवलप किया है. इसे वित्तीय सेवा विभाग, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के सहयोग से डेवलप किया गया है. 

Digital Payment
  • 3/8

e-RUPI क्या है?


e-RUPI के बारे में कहा गया है ये डिजिटल पेमेंट के लिए कैशलेस और कॉन्टैक्टलेस प्लेटफॉर्म है. ये QR कोड या SMS स्ट्रिंग के आधार पर ई-वाउचर के रूप में काम करता है. इसे लाभार्थियों के मोबाइल फोन पर पहुंचाया जाता है. 

Advertisement
BHIM
  • 4/8

यूजर्स बिना किसी कार्ड, डिजिटल पेमेंट ऐप या इंटरनेट बैंकिंग एक्सेस के भी वाउचर को रिडीम कर सकते हैं. इसको लेकर प्रधानमंत्री की ओर से ट्वीट भी 1 अगस्त को किया गया था.

Digital Payment
  • 5/8

ट्वीट में कहा गया था डिजिटल टेक्नोलॉजी जीवन को बड़े पैमाने पर बदल रही है और ईज ऑफ लाइफ को बढ़ा रही है. 2 अगस्त शाम 4:30 बजे e-RUPI लॉन्च किया जाएगा. ये फ्यूचरिस्टिक डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशन है जो अपने यूजर्स को कई लाभ देगा. 

Digital Payment
  • 6/8

इसको लेकर एक ऑफिशियल प्रेस रिलीज जारी किया गया था. इसमें कहा गया था कि आने वाला e-RUPI डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म सर्विस के स्पॉन्सर को बेनिफिशियरी और सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ बिना किसी फिजिकल इंटरफेस के डिजिटल मैनर में जोड़ता है. 

BHIM
  • 7/8

इस प्लेटफॉर्म पर सर्विस प्रोवाइडर्स को तभी पेमेंट किया जाता है जब ट्रांजैक्शन पूरा हो जाए. ऑफिशियल प्रेस रिलीज में बताया गया है कि बिना किसी बिचौलिए के सर्विस प्रोवाइडर्स को टाइम पर पेमेंट मिल जाएगा. 

Digital Payment
  • 8/8

इसका उपयोग आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, उर्वरक सब्सिडी आदि जैसी योजनाओं में भी सेवा देने के लिए किया जाएगा. इसका यूज सरकारी ही नहीं प्राइवेट सेक्टर भी अपने कर्मचारी को वेलफेयर प्रोग्राम के तहत सर्विस देने के लिए कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement